गंगाशहर थाने में आयोजित हुई सीएलजी मीटिंग, सीआई ने जुआ, सट्टे पर अंकुश लगाने पर की चर्चा - Khulasa Online गंगाशहर थाने में आयोजित हुई सीएलजी मीटिंग, सीआई ने जुआ, सट्टे पर अंकुश लगाने पर की चर्चा - Khulasa Online

गंगाशहर थाने में आयोजित हुई सीएलजी मीटिंग, सीआई ने जुआ, सट्टे पर अंकुश लगाने पर की चर्चा

बीकानेर जिले उप नगर गंगाशहर के क्षेत्र में साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए सीएलजी सदस्यों की बैठक गंगाशह थाना प्रभारी सीआई लक्ष्मण सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से रहे इस पर चर्चा की गई। राठौड़ ने सदस्यों से कहा कि कस्बे में शांति पूर्वक एवं भाईचारे से रहे और अशांति फैलाने वाले नशा बेचने वाले, जुआ, सट्टा,स्कुल,कालेज के आगे अवारा लडक़ो का आना जान वाले लोगों की पुलिस को तुरंत सूचना दें ताकि समय रहते ऐसे असमाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जा सके और महावीर प्रताप सिंह शेखावत ने बताया की विवाह शादी मैं घर पर ताला लगा कर जाएं ,बंद घर की सूचना पड़ोसी को जरूर दे, जिससे आपकी गेर मौजूदगी मे सार सम्भाल कर सके और घर में किराएदार व काम पर रखने वालों की सूचना पुलिस को जरूर देवे, और उनकी आईडी व फोटो जरूर लेवे । राठौड़ ने मिटिग मे ऑनलाइन ठगी करने वालों के बारे में बताया आम आदमी को जागरूक करने के लिए साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी पुलिस को तुरंत सूचना करें, साइबर क्राइम के बारे में जनता को जागरूक करें। जिसका पुलिस प्रशासन ने हेल्फ नंबर भी जारी कर रखा है, जिसकी जानकारी आम नागरिक को हो। उस नम्बर पर तुरंत शिकायत करें, मीटिंग का उद्देश्य आमजन में विश्वास हो। अपराधियों में डर हो करौली, जोधपुर, नागौर, भीलवाड़ा, वहां पर जो संप्रदाय के दंगे हो रहे हैं। ऐसी स्थिति कभी बीकानेर में ना हो सभी भाईचारे से रहे,अगर कोई इस भावना से गलत प्रचार कर रहा हो उसकी समझाइश आप सभी करें ,पुलिस को तुरंत सूचना करे,आप सभी का कर्तव्य है,आप सभी पुलिस के साथ खड़े हो तो हमारा भी मनोबल बढ़ता है सी एल जी मीटिंग में आये हुए सभी सदस्यों का राठौडऩे आभार वक्त किया और एच .एम.कार्यालय से हेड कांस्टेबल सुनील कुमार व कॉन्स्टेबल अजय जोशी को धन्यवाद दिया

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26