
अच्छे संकेत : बीकानेर वासियों को जल्द मिलेगी राहत, ये खबर पढ़कर मिलेगा सुकून





खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर में कोरोना से ठीक होने वाले मरीज़ों ने रफ्तार पकड़ी ली है। इधर नए आने वाले संक्रमितों में भी आज कुछ कमी देखी जा रही है। यह एक अच्छा संकेत कहा जा सकता है। सीएमएचओ डाॅ बी एल मीणा ने बताया कि बीकानेर में आज 232 लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं। वहीं रोजाना 500-500 से ज्यादा पाॅजीटिव आ रहे थे वे भी घटकर 393 तक आ गई है। ये दोनों प्रकार के आकड़े कोरोना संक्रमण पर बेहतर नियंत्रण की ओर इशारा कर रहे हैं। एक्टिव केस भी 2690 तक ही पहुंच पाए हैं। वरना पिछले दिनों की स्थिति को देखते हुए लग रहा था कि बीकानेर 15 जनवरी तक 4000 के आकड़े को पार कर जाएगा। यदि इसी रफ्तार से कोरोना मरीज ठीक होते रहे तो बहुत जल्द ही इस महामारी से निजात पाने की उम्मीद जताई जा सकती हैं, फिर भी एहतियात के तौर पर बीकानेर वासियों को सरकारी गाइडलाइन की पालना करते रहना होगा।
*कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर*
*कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट*
दिनांक: 15-01-2022
कुल सेम्पल- 2997
पॉजिटिव- 393
रीकवर-. 232
कुल एक्टिव केस- 2690
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 17
होम क्वारेन्टइन- 2673
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 00
18 माइक्रो कंटेनमेंट

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



