बीकानेर शहर में अच्छी बारिश : गांवों में भी इन्द्रदेव हुए मेहरबान, मौसम विभाग का अलर्ट जारी - Khulasa Online बीकानेर शहर में अच्छी बारिश : गांवों में भी इन्द्रदेव हुए मेहरबान, मौसम विभाग का अलर्ट जारी - Khulasa Online

बीकानेर शहर में अच्छी बारिश : गांवों में भी इन्द्रदेव हुए मेहरबान, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर, सीकर, चूरू समेत 7 जिलों में सोमवार को अच्छी बारिश हुई। तीन जगहों पर आकाशीय बिजली भी गिरी, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई। दो जगहों पर घर व उसके ऊपर लगे सोलर के उपकरण टूट गए। मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी में बने मजबूत सिस्टम से अगले 24 घंटे में प्रदेश भर में अच्छी बारिश होने की संभावना है। अगले 3 दिनों तक यह दौर चल सकता है। आज बीकानेर शहर में झमाझम बारिश हुई। वहीं ग्रामीण अंचल में भी बदरा जमकर बरसे। गांधी प्याऊ, डाईया, बासी-बरसिंहसर, स्वरूपदेसर, पलाना आदि गांवों में जोरदार बारिश हुई। पिछले तीन-चार दिन से लगातार बारिश हो रही है।

अगले दो दिन भारी बारिश का अलर्ट
बंगाली की खाड़ी क्षेत्र में बने डीप डिप्रेशन सिस्टम और दक्षिण गुजरात के क्षेत्र में बने चक्रवाती परिसंचरण के असर के कारण राजस्थान में अगले 3 दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, कोटा, झालावाड़, बूंदी, बारां, भरतपुर, अलवर, सवाई माधोपुर, दौसा और धौलपुर, बीकानेर में अगले दो दिन भारी बारिश हो सकती है। इसी तरह, उदयपुर, राजसमंद, चित्तौडग़ढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, पाली, जालौर और प्रतापगढ़ क्षेत्र में भी भारी बारिश की आशंका है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए 16 सितम्बर तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26