Gold Silver

LPG कस्टमर्स के लिए अच्छी खबर:अब किसी भी डिस्ट्रीब्यूटर से गैस रीफिल करवा सकेंगे ग्राहक

घरेलू गैस कस्टमर जल्द ही अपने पसंदीदा डिस्ट्रीब्यूटर से गैस रीफिल करवा सकेंगे। यानी अगर आपके पास इंडेन का गैस कनेक्शन है तो भारत गैस के डिस्ट्रीब्यूटर से भी खाली सिलेंडर की रीफिलिंग करवा सकेंगे।

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय जल्द ही इस योजना को चंडीगढ़, कोयंबटूर, गुड़गांव, पुणे और रांची में पायलट प्रोजेक्ट के रुप में लॉन्च करने वाला है। इन शहरों में योजना के सफल रहने के बाद इसे देश के दूसरे शहरों में भी लागू किया जाएगा।

मोबाइल ऐप या कस्टमर पोर्टल पर मिलेगा ऑप्शन
मोबाइल ऐप या कस्टमर पोर्टल के माध्यम से LPG रीफिल की बुकिंग करते समय ग्राहकों को इसका विकल्प मिलेगा। इसमें डिस्ट्रीब्यूटर्स की रेटिंग भी दिखाई देगी। ग्राहक एलपीजी रीफिल की डिलीवरी लेने के लिए अपने एरिया के किसी भी डिस्ट्रीब्यूटर को चुन सकेंगे।

बिना एड्रेस प्रूफ के सिलेंडर लेने का नियम लागू
देश की सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने हाल ही में बिना एड्रेस प्रूफ के भी LPG सिलेंडर लेने का नियम लागू किया था। पहले बिना एडेस प्रूफ के नया कनेक्शन लेना काफी मुश्किल होता था, लेकिन सरकार के इस नियम से अब कोई भी कस्टमर बिना एड्रेस प्रूफ के नया कनेक्शन ले सकता है।

Join Whatsapp 26