बीकानेर- न्यास के अधिकारियों की मनमर्जी, न्यायालय के आदेशों का कर रहे है उल्लंघन - Khulasa Online बीकानेर- न्यास के अधिकारियों की मनमर्जी, न्यायालय के आदेशों का कर रहे है उल्लंघन - Khulasa Online

बीकानेर- न्यास के अधिकारियों की मनमर्जी, न्यायालय के आदेशों का कर रहे है उल्लंघन

खुलासा न्यूज, बीकानेर। नगर विकास न्याय के अधिकारी अपनी मनमर्जी पर तुले हुए है, इस कोरोनाकाल में लोगों को बेवजह परेशान कर रहे है और सरासर न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन कर रहे है। इतना ही नहीं यूआईटी के दस्ते का कहना है कि न्यायालय के ऐसे आदेश कागजों में ही अच्छे लगते है, इनका धरातल पर कोई काम नहीं है।
दरअसल मामला यह है कि जयपुर रोड पर स्थित अशोक नगर के पास ऑफिसर एन्क्लेव कॉलोनी के खसरा संख्या 233/177 सरह कजानी, रिड़मलसर में न्यायालय द्वारा 26 अगस्त 2020 को यथास्थिति का आदेश पारित किया गया था। नगर विकास न्यास द्वारा न्यायालय के आदेश की अवमानना तो की ही जा रही है साथ ही कॉलोनी वासियों को बेवजह परेशान करने के लिए कॉलोनी के अंतिम छोर के प्लाट से रास्ता न निकालकर कॉलोनी के बीच से अपनी मनमर्जी के अनुसार रास्ता निकाला जा रहा है। इसका केवल और केवल यही कारण है कि अपने चहेतों को फायदा पहुंचाकर उनके प्लाट पर तोडफ़ोड़ न करना है।
जिस कॉलोनी को नगर विकास न्यास अवैध बता रहा है उसी कॉलोनी की भूमि की तरमीम यूआईटी द्वारा ही की जाने के बाद कॉलोनी काटी गई थी। परंतु अब यूआईटी उस कॉलोनी के कुछ हिस्से को अवैध बताकर वहां दस्ते के साथ लगातार दबिश देकर कॉलोनी वासियों को परेशान करने में लगी हुई है।
यूआईटी के दस्ते का कहना है कि न्यायालय के ऐसे आदेश कागजों में ही अच्छे लगते है, इनका धरातल पर कोई काम नहीं है। कॉलोनी वासियों के कहना है कि यूआईटी के अधिकारी अब तो आये दिन आकर परेशान करने लगे है। कोरोना काल मे सरकार द्वारा जनता को बेवजह इस तरह से परेशान किये जाने पर जिला कलेक्टर द्वारा भी अपनी आंखें मूंद ली गयी है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26