
अच्छी खबर/ निकली बंपर वैकेंसी, ग्रेजुएट कैंडीडेट्स कर सकेंगे अप्लाई, 63, 840 रुपए तक मिलेगी सैलरी






भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए शानदार मौका आया है। एसबीआई ने प्रोबेशनरी ऑफिसर के कुल 1673 पदों पर भर्ती निकली है। जिसके लिए ग्रेजुएट कैंडिडेट SBI की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसमें 1600 पदों पर रेग्यूलर भर्ती और 73 पदों पर बैकलॉग भर्तियां की जाएंगी।
भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर कैंडिडेट को हर महीने 36 हजार से लेकर 63 हजार 840 रुपए सैलरी दी जाएगी।
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट कैंडिडेट्स के साथ फाइनल ईयर में पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती प्रक्रिया में 21 से 30 साल तक की उम्र के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते है। हालांकि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए ऊपरी आयु सीमा में 5 साल, अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर-मलाईदार परत) के लिए 3 साल, बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) – पीडब्ल्यूडी (एससी / एसटी) के लिए 15 साल की छूट दी जाएगी।


