Gold Silver

भगवान ऐसी बेटी किसी को नहीं दे जिसने दुनिया दिखाई उसको उतार दिया मौत के घाट

चूरू/सादुलपुर। गांव ढिगारला में मानसिक तनाव में रहने वाली युवती ने मां के तानों से आवेश में आकर मां की हत्या की थी। सिद्धमुख पुलिस ने आरोपी बेटी को गिरफ्तार किया। एसएचओ कृष्ण कुमार के अनुसार मां की हत्या करने के मामले में नामजद आरोपी व मृतका की बेटी जोनू कुमारी (19) को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पुलिस ने हत्या के काम में लिया गया हथौड़ा भी बरामद कर लिया है। थानाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि जोनू कुमारी मानसिक तनाव में रहती थी और एकांतवास पसंद करती है। वह भावुक भी है। उसका मानसिक इलाज भी चला था। उन्होंने बताया कि कविता अपनी बेटी को पढऩे आदि को लेकर टोकती रहती थी। मानसिक तनाव के चलते और मां के तानों से परेशान होकर जोनू कुमारी ने अपनी मां की हथौड़े से सिर पर वार कर हत्या कर दी। आरोपी युवती ने हत्या करने के बाद खुद ही पुलिस कंट्रोल के नंबरों पर फोन कर हत्या की सूचना भी दी।
पुलिस ने मंगलवार सुबह कविता का रैफरल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। घटना के अनुसार सोमवार को मनीराम जांगिड़ अपनी मां का इलाज करवाने के लिए हिसार गया हुआ था। पीछे घर पर उसकी पत्नी कविता व पुत्री जोनू कुमारी थी। दोपहर को करीब 2.30-2.45 के बीच कमरे में बेड पर लेटी हुई अपनी मां कविता के सिर पर जोनू कुमारी ने हथौड़े से चोट पहुंचाकर हत्या कर दी थी। मनीराम की रिपोर्ट पर सिद्धमुख थाने में हत्या का मामला दर्ज हुआ था।
ढिगारला गांव में सोमवार को बेटी ने सिर में हथोड़े से मारकर की थी मां की हत्या
एसएचओ कृष्णकुमार के अनुसार मां द्वारा पढ़ाई सहित अन्य बातों पर की जाने वाली टोका-टोकी बेटी को बर्दाश्त नहीं हुई। इसको लेकर आवेश में आकर बेटी ने हत्या कर दी। एकांत में ही रहना पसंद करने वाली बेटी ने आवेश में आकर हऐसा गलत कदम उठा लिया। मानसिक तनाव और आवेश के चलते उसने अपनी मां की हत्या कर दी।

Join Whatsapp 26