बकरा चोरी के मामला ने तूल पकड़ा, पुलिस ने इस वजह से अपने पास रखा बकरा

बकरा चोरी के मामला ने तूल पकड़ा, पुलिस ने इस वजह से अपने पास रखा बकरा

कोटखावदा थाना इलाके के बावनपुरा गाव से 21 जुलाई की रात को चोरी हुए बकरे के मामले मे चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने पुलिस पर चोरी के बकरे को दो हजार मे किसी दूसरे को बेचने के आरोप के बाद अब मामले ने तूल पकड लिया है। मामले मे बुधवार को बडोदिया गाव निवासी छीतर गुर्जर सहित बडी संख्या मे स्थानीय लोग विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के जयपुर स्थित आवास पर पहुचें। मामले मे छीतर गुर्जर सहित लोगो का कहना था कि उसे विडियो मे दिखाकर पुलिस से बकरा खरीदने के बेबुनियादी आरोप लगाए गए है जो निराधार है। कोटखावदा पुलिस द्वारा लिखित सुपुर्दगी देकर बकरे की रखवाली के लिए मेरे पास रखा गया था।

विधायक बोले.ऐसे मामलों से सरकार की छवि खराब होती है
मामले मे चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने मौजूद लोगों से कहा कि उन्होने छीतर गुर्जर पर कोई आरोप नही लगाए हैंए छीतर गुर्जर एक इमानदार आदमी हैं। मामले मे सारा दोष कोटखावदा पुलिस का है। मामले मे दोषी पुलिस वालो को नही बक्शा जाएगा। क्षेत्र मे चोरी जैसी घटनाए होती हैं तो लोग विधायक पर भी आरोप लगाते हैं। जिससे सरकार की छवि खराब होती है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |