बुच्चा व छाजेड़ की स्मृति मे मालवाहक ट्रोली भेंट की

बुच्चा व छाजेड़ की स्मृति मे मालवाहक ट्रोली भेंट की

नोखा। जैन सोसाइटी ट्रस्ट की प्रेरणा से मोहनलाल सुआ कंवर बुच्चा के 57 वी वर्षगाँठ पर एक मालवाहक ट्रोली व दूसरी ट्रोली स्वर्गीय संपतलाल छाजेड की स्मृति में नेमचंद आदर्श व राजेश छाजेड परिवार नोखा की तरफ से नोखा रेलवे स्टेशन को भेट की गई , कोई भी यात्री समान ले जाने के लिए इस ट्रॉली का उपयोग कर सकता है ।
इस मौके पर जैन सोसाइटी ट्रस्ट के अध्यक्ष सीकरचंद पींचा महासचिव डॉ महेन्द्र संचेती, सचिव राजेंद्र कुमार डागा , भंवर लाल पींचा बाबूलाल कांकरिया बच्छराज पारख , मोतीलाल डागा पूर्व पालिका अध्यक्ष हनुमानमल पींचा मोहनलाल बुच्चा नेमचंद छाजेड मोहनलाल चोपड़ा टीकमचंद बुच्चा सुनील पींचा सुंदरलाल गोलछा पीयूष रांका कन्हैया लाल सुराणा बच्छराज बरडिया आसकरण सेठिया माणकचंद बरडिया जेठमल पींचा ओमप्रकाश कुंभट स्टेशन अधीक्षक अरुण कुमार व नथमल मेघवाल आरपीएफ के थानाधिकारी प्रदीप बापेडिया धर्मेश बैद अशोक बैद राकेश पींचा चांद रतन डागा ऋषभ चोरडियाव समस्त रेलवे स्टाफ आदि उपस्थित थे ।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |