बजट में मिल सकता है तोहफा, बढ़ सकता है प्रदेशवासियों के लिए फ्री बिजली का दायरा - Khulasa Online बजट में मिल सकता है तोहफा, बढ़ सकता है प्रदेशवासियों के लिए फ्री बिजली का दायरा - Khulasa Online

बजट में मिल सकता है तोहफा, बढ़ सकता है प्रदेशवासियों के लिए फ्री बिजली का दायरा

जयपुर। राज्य सरकार प्रदेशवासियों के लिए फ्री बिजली गिफ्ट का दायरा बढ़ा सकती है। दिल्ली या पंजाब की तर्ज पर घरेलू उपभोक्ताओं के लिए इसे बढ़ाकर 200 से 300 यूनिट तक करने पर विचार चल रहा है। इसके अलावा कृषि उपभोक्ताओं को भी और ज्यादा अनुदानित बिजली का तोहफा देने की तैयारी है। सरकार की ओर से डिस्कॉम्स से इससे जुड़ी जानकारी मांगी गई है। इसमें स्लेब के अनुसार बिजली खपत और उसकी बिलिंग से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी गई है। अभी तक घरेलू उपभोक्ताओं को 50 यूनिट फ्री बिजली दी जा रही है। इसमें स्लेब के अनुसार अलग-अलग अनुदान शामिल हैं। इससे उपभोक्ता को 250 से 780 रुपए तक का फायदा हो रहा है।

दिल्ली और पंजाब में यह व्यवस्था..
1. दिल्ली: 200 यूनिट तक का बिल शून्य। यदि बिजली यूनिट 201 से लेकर 400 यूनिट तक है तो बिजली खपत के आधार पर बनने वाले बिल में 50% सब्सिडी दे रहे।

2. पंजाब: राज्य में घरेलू उपभोक्ताओं को हर माह 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है। हालांकि, राजनेताओं को इसका लाभ नहीं दिया गया है।

राज्य में एक और नई बिजली कंपनी बन सकती है। इसका नाम ’आईटीकॉम’ प्रस्तावित है। इसमें मौजूदा तीन कंपनियों (जयपुर, अजमेर व जोधपुर विद्युत वितरण कंपनी) की आईटी विंग को शामिल किया जाएगा। स्मार्ट मीटरिंग, ईआरपी व बिलिंग सॉफ्टवेयर से जुड़े सभी काम इसके जिम्मे किए जा सकते हैं। नए विद्युत कार्यालय खोलने की जरूरत। 200 से ज्यादा नए पद सृजित करने की भी जरूरत जताई है। सभी उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर से लैस करने पर काम होना है। प्रदेश में ज्यादातर सोलर एनर्जी राज्य से बाहर जा रही है। राज्य की हिस्सेदारी निर्धारित की जा सकती है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26