गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस का ऑफर ठुकराया, दो घंटे में इस्तीफा दिया - Khulasa Online गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस का ऑफर ठुकराया, दो घंटे में इस्तीफा दिया - Khulasa Online

गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस का ऑफर ठुकराया, दो घंटे में इस्तीफा दिया

नईदिल्ली. जम्मू कश्मीर में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस ने मंगलवार को वरिष्ठ पार्टी नेता गुलाम नबी आजाद को प्रदेश कैंपेन कमेटी का अध्यक्ष बनाया था, लेकिन आजाद ने अध्यक्ष बनाए जाने के 2 घंटे बाद ही पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने की वजह अब तक साफ नहीं है।

सूत्रों के मुताबिक गुलाम नबी आजाद की नाराजगी इस बात से है कि उनकी सिफारिशों को नजर अंदाज किया जा रहा है, जिसकी वजह से उन्होंने नई जिम्मेदारी लेने से मना कर दिया है। हालांकिए कांग्रेस का कहना है कि आजाद ने खराब स्वास्थ्य के चलते से कैंपेन समिति के अध्यक्ष का पद संभालने से इनकार किया है।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक उन्होंने इस बात की जानकारी पार्टी आला कमान को दे दी है। आजाद ने नई जिम्मेदारी देने के लिए पार्टी नेतृत्व को धन्यवाद दिया है। गुलाम नबी आजाद पार्टी से अलग उस जी 23 समूह का भी हिस्सा हैं जो पार्टी में कई बड़े बदलावों की पैरवी करता है। उन तमाम गतिविधियों के बीच इस इस्तीफे ने गुलाम नबी आजाद और उनके कांग्रेस के साथ रिश्तों पर सवाल खड़ा कर दिया है। बता दें कि केंद्र की ओर से इसी साल गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण सम्मान से नवाजा गया है।

विकार रसूल वानी जम्मू.कश्मीर कांग्रेस के नए अध्यक्ष
दूसरी तरफ विकार रसूल वानी को जम्मू.कश्मीर कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया। इसके पहले अहमद मीर प्रदेश अध्यक्ष थे, जिनका इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। 47 साल के वानी को गुलाम नबी आजाद का बेहद करीबी माना जाता है। वानी प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और बानिहाल से विधायक रह चुके हैं। वहींए हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने विधायक पवन काजल को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पद से हटा दिया है। अब चंद्र कुमार नए प्रदेश अध्यक्ष होंगे।

कांग्रेस की हार पर आजाद के घर हुई थी जी-23 गुट की मीटिंग
पांच महीने पहले पांच राज्यों में मिली करारी हार के बाद गुलाम नबी आजाद के घर पर कांग्रेस के असंतुष्ट जी-23 गुट की डिनर मीटिंग हुई थी। इसके बाद पार्टी में नेतृत्व को लेकर विद्रोह की अटकलें शुरू हो गई थीं। सीडब्ल्यूसी की बैठक में सोनिया और राहुल.प्रियंका ने अपने इस्तीफे की पेशकश की थी, जिसे बैठक में मौजूद नेताओं ने ठुकरा दिया थाए लेकिन तब से जी-23 गुट लोकसभा चुनाव के लिए भरोसेमंद विकल्प पेश करने की बात कर रहा था। इससे पार्टी में टूट का खतरा था।

हालांकि बाद में ये खतरा टल गया था। 10 जनपथ पर सोनिया गांधी और गुलाम नबी आजाद के बीच मुलाकात हुई थी। मुलाकात के बाद आजाद ने कहा था. सोनिया अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी। हमने पार्टी की मजबूती के लिए कुछ सुझाव दिए हैं। उनकी मांगों पर सवाल पूछे जाने पर आजाद ने कहा. इसे सार्वजनिक नहीं कर सकते।

आठ महीने पहले जम्मू में किंगमेकर बनने की कोशिश कर रहे थे आजाद
आजाद ने पार्टी को उस वक्त झटका दियाए जब उनके 20 वफादारों ने प्रदेश कांग्रेस पार्टी के पदभार से इस्तीफा दे दिया थ। इन पैंतरों से आजाद जम्मू.कश्मीर कांग्रेस कमेटी में अपनी पैठ मजबूत करना चाह रहे थेए लेकिन आलाकमान ने झुकने की बजाए इस्तीफा मंजूर कर लिया। जम्मू क्षेत्र में बड़ी संख्या में आजाद के वफ ादार रामबन, डोडा, किश्तवाड़, रियासी और उधमपुर जिले से हैं। इन 5 जिलों में विधानसभा की 12 सीटें हैं। आठ महीने पहले इन जिलों पर ध्यान केंद्रित करके आजाद किंगमेकर बनने की कोशिश कर रहे थें।

पीएम मोदी कर चुके हैं तारीफ
नरेंद्र मोदी और गुलाम नबी आजाद की यह फोटो 20 दिसंबर 2007 की है। वे आंतरिक सुरक्षा के मुद्दे पर दिल्ली में हुई कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए थे। तब मोदी गुजरात के और आजाद जम्मू.कश्मीर के मुख्यमंत्री थे।
नरेंद्र मोदी और गुलाम नबी आजाद की यह फोटो 20 दिसंबर 2007 की है। वे आंतरिक सुरक्षा के मुद्दे पर दिल्ली में हुई कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए थे। तब मोदी गुजरात के और आजाद जम्मू.कश्मीर के मुख्यमंत्री थे।
कांग्रेस के इस दिग्गज नेता की तारीफ च्ड मोदी भी कर चुके हैं। मौका था फरवरी 2021 में गुलाम नबी आजाद की राज्यसभा से विदाई का। तब च्ड मोदी ने गुलाम नबी से अपनी दोस्ती का जिक्र किया और कश्मीर में हुई एक आतंकी घटना की कहानी सुनाई।

पीएम मोदी ने कहा. एक मित्र के रूप में मैं गुलाम नबी जी का घटनाओं और अनुभवों के आधार पर आदर करता हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि उनकी सौम्यता, उनकी नम्रता, इस देश के लिए कुछ कर गुजरने की कामनाए वो कभी उन्हें चैन से बैठने नहीं देगी। मुझे विश्वास है जो भी दायित्व वो संभालेंगे, वो जरूर वैल्यू एडिशन करेंगेए कॉन्ट्रीब्यूशन करेंगे और देश उनसे लाभान्वित होगाए ऐसा मेरा पक्का विश्वास है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26