गहलोत बोले- सरकार बचाने में वसुंधरा-कैलाश मेघवाल का सहयोग रहा, इसका गलत मतलब निकाला
खुलासा न्यूज, बीकानेर। सीएम अशोक गहलोत ने एक बार फिर सियासी संकट में सरकार बचाने में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और कैलाश मेघवाल के सहयोग का जिक्र करके सियासी चर्चा छेड़ दी हैं। गहलोत ने मिलीभगत के सचिन पायलट के आरोपों पर पलटवार करते हुए तंज भी कसा है। गहलोत ने कहा- मैंने कह दिया था कि हमारी सरकार को बचाने में वसुंधरा और कैलाश मेघवाल का सहयोग रहा है। उसका लोगों ने गलत मतलब लगा लिया। बचाने का अर्थ यह थोड़े ही है कि वसुंधरा ने कह दिया कि मैं आपकी सरकार के साथ खड़ी हूं। साथ ही पायलट पर कहा- मैं 156 सीट लेकर आया था। मैंने कभी घमंड नहीं किया कि मैं लेकर आ गया हूं। गहलोत नागौर जिले के कुचामन सिटी में महंगाई राहत कैंप की सभा में शनिवार को बोल रहे थे। गहलोत ने कहा- मेरी सरकार तो आपकी दुआओं से बच गई है। इन्होंने कोई कमी नहीं छोड़ी थी। मेरी सरकार बचने वाली नहीं थी। इतने बड़े-बड़े सौदे हुए थे। उस वक्त कैलाश मेघवाल ने स्टेटमेंट दिया कि राजस्थान में ऐसी कोई परंपरा नहीं रही है कि हॉर्स ट्रेडिंग से सरकार गिराई जाए। कैलाश मेघवाल, भैरों सिंह शेखावत के खास थे। उन्होंने पुराना दौर देखा है। उन्होंने कहा कि खरीद-फरोख्त से सरकारों को पलटने की परंपरा हमारे नहीं रही है। ऐसे काम यहां नहीं होने चाहिए। ऐसा कोई स्टेटमेंट दिया था एमएलए मुझे बताते थे।