गहलोत बोले- हर विभाग में करप्शन, मैंने केवल शिक्षा विभाग के लिए नहीं कहा

गहलोत बोले- हर विभाग में करप्शन, मैंने केवल शिक्षा विभाग के लिए नहीं कहा

दो दिन पहले शिक्षकों को तबादलों के लिए पैसा देने पर मजबूर हाेने और करप्शन को लेकर दिए बयान पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अब यूटर्न लेते हुए सफाई दी है। गहलोत ने दौसा में मीडिया से बातचीत में कहा कि करप्शन की बात मैंने शुरू की। जो पकड़े जा रहे हैं, वे खाली शिक्षा विभाग के ही नहीं हैं। खाली टीचर की बात नहीं थी, वो बात थी कि हर डिपार्टमेंट में करप्शन होता ही है। सरकार की मंशा है कि उसे रोका जाए, इसलिए खाली शिक्षा विभाग की ही बात नहीं है।

गहलोत ने कहा- मैंने कहा था कि टीचर भी तबादलों के लिए उतना ही तकलीफ पाते हैं। पैसे देकर ट्रांसफर पोस्टिंग की नौबत क्यों आए, जब ट्रांसफर की पॉलिसी ही बन जाए। इससे सबको पता रहेगा कि उसका नंबर कब आएगा। इससे टीचर तबादलों के लिए न पैसा देगा, न करप्शन होगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |