गहलोत कैबिनेट की बैठक आज, बजट सत्र सहित कई मुद्दों पर होगी चर्चा

गहलोत कैबिनेट की बैठक आज, बजट सत्र सहित कई मुद्दों पर होगी चर्चा

जयपुर। कल से शुरू होने जा रहे राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र से पहले आज गहलोत कैबिनेट की अहम बैठक होने जा रही है। दोपहर 12 बजे सीएम आवास पर प्रस्तावित गहलोत कैबिनेट की बैठक में बजट सत्र और राहुल गांधी के दौरे के साथ ही कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।
हालांकि इससे पहले दो बार गहलोत कैबिनेट की बैठक किन्हीं कारणों के चलते स्थगित हो गई थी। बताया जाता है कि आज दोपहर 12 बजे प्रस्तावित कैबिनेट की बैठक में तय किया जाएगा कि विधानसभा के बजट सत्र के दौरान ऐसे कानून जिनका पहले अध्यादेश जारी हो चुका है, उन्हें एक्ट के रूप में विधानसभा में रखना है या नहीं।
राज्य सरकार की ओर से गत विधानसभा के सत्र में केन्द्र के कृषि कानूनों की एवज में 3 नए कृषि संशोधन कानून पारित कर राज्यपाल को भेजे थे लेकिन वे कानून फिलहाल कानून राजभवन में ही लंबित है। इसे लेकर भी राज्य सरकार अब इस सत्र में एक संकल्प पत्र जारी करके उन्हें वापस राज्यपाल को भिजवाने का निर्णय ले सकती है।
बताया जाचा है कि बजट सत्र के अलावा विभिन्न विभागों के विभागीय नियमों में संशोधन सहित 7 प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में रखे जाएंगे। कैबिनेट में ग्राम सेवक के पद को ग्राम विकास अधिकारी के नाम से जाना जाने वाला प्रस्ताव भी रखा जाएगा। हालांकि पदनाम बदलने संबंधी आदेश पहले ही जारी हो चुके हैं लेकिन विभागीय नियमों में संशोधन अब तक नहीं हुआ है।
विपक्ष को घेरने को भी बनेगी रणनीति वहीं बैठक में बजट सत्र के दौरान विपक्ष के सवालों के जवाब देने के साथ ही किसान आंदोलन के साथ ही कई मुद्दों पर घेरने की रणनीति भी बनेगी। इधर कांग्रेस के पूर्व राहुल गांधी के दो दिवसीय प्रदेश दौरे को लेकर बैठक में चर्चा होगी।
ये एजेंडे बैठक में शामिल बताया जाता है कि जिन मुद्दों को बैठक के एजेंडे में शामिल किया गया है, उनमें राज्य की नई आयुष नीति, वन निगम की स्थापना, स्वच्छ भारत मिशन के लिए सोसायटी, अंबेडकर पीठ को उच्च शिक्षा विभाग से लेकर पुन: सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग को सौंपना, चिकित्सा सेवा नियम महाविद्यालय शाखा संशोधन नियम और ग्राम सेवक से ग्राम विकास अधिकारी पदनाम संशोधन जैसे एजेंडे शामिल हैं

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |