शिक्षा विभाग के नए नियमों से गार्जन चिंतित,स्कूल संचालक भी परेशान - Khulasa Online शिक्षा विभाग के नए नियमों से गार्जन चिंतित,स्कूल संचालक भी परेशान - Khulasa Online

शिक्षा विभाग के नए नियमों से गार्जन चिंतित,स्कूल संचालक भी परेशान

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  RTE के तहत एडमिशन प्रोसेस को जटिल बनाने के कारण गरीब गार्जन को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बड़ी संख्या में प्राइवेट स्कूलों में चक्कर काटने के बाद भी एडमिशन नहीं करवा पा रहे हैं। दरअसल, शिक्षा विभाग ने इस बार एक ही स्कूल में रिपोर्ट करने की छूट दी है। उस स्कूल में अगर एडमिशन नहीं हुआ तो फिर वो कहीं भी एडमिशन नहीं ले सकेगा। अच्छी स्कूल के चक्कर में गार्जन सभी स्कूलों से वंचित हो रहा है।

स्कूल संचालकों का कहना है कि इस बार एक ही स्कूल में रिपोर्टिंग करनी होगी। अगर वहां स्टूडेंट का एडमिशन नहीं हुआ तो वो दूसरी स्कूल में एडमिशन नहीं ले सकता। ऐसे में बड़ी संख्या में गार्जन चिंतित है कि उन्हें फ्री एडमिशन मिलेगा या नहीं। प्रारम्भिक शिक्षा की उप निदेशक (RTE) चंद्र किरण पंवार ने बताया कि एडमिशन का प्रोसेस पूरी तरह पारदर्शी है। प्राइवेट स्कूल के बजाय गार्जन सीधे रिपोर्टिंग करेंगे। विभाग का प्रयास है हर पात्र स्टूडेंट को एडमिशन मिल जाये।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26