मारवाड़ में गैंगवार की एंट्री, आनंदपाल जैसा बड़ा गैंगस्टर बनना चाहता है सुरेश

मारवाड़ में गैंगवार की एंट्री, आनंदपाल जैसा बड़ा गैंगस्टर बनना चाहता है सुरेश

 

खुलासा न्यूज़ । मारवाड़ में गैंगवार की एंट्री हो गई है। आनंदपाल और अनुराधा चौधरी के बाद लॉरेंस अपना नेटवर्क फैला चुका है। गैंगवार का ही नतीजा है कि जोधपुर में शनिवार को दिन दहाड़े पुलिस कस्टडी में बदमाश सुरेश की गोली मारकर हत्या कर दी गई। ये हमला पाली के हिस्ट्रीशीटर जब्बर सिंह ने करवाया था।

दरअसल, सुरेश आनंदपाल जैसा बड़ा गैंगस्टर बनकर पाली में दहशत फैलाना चाहता था। यहां पहले से हिस्ट्रीशीटर जब्बर सिंह सक्रिय था। एक साल पहले जब वो लॉरेंस के कॉन्टैक्ट में आया तो काला जठेड़ी को जब्बर सिंह की सुपारी दी। लेकिन फायरिंग में जब्बर सिंह बच गया। हिस्ट्रीशीटर ने इसी का बदला लेने के सुरेश को पुलिस कस्टडी में ही मरवा दिया।

Join Whatsapp 26