भीषण हादसा, पुर्ज़े काटकर निकालने पड़े दो शव, देशनोक माता के दर्शन के लिए जा रहे थे पाँच दोस्त - Khulasa Online भीषण हादसा, पुर्ज़े काटकर निकालने पड़े दो शव, देशनोक माता के दर्शन के लिए जा रहे थे पाँच दोस्त - Khulasa Online

भीषण हादसा, पुर्ज़े काटकर निकालने पड़े दो शव, देशनोक माता के दर्शन के लिए जा रहे थे पाँच दोस्त

खुलासा न्यूज़ बीकानेर । चूरू में एनएच-11 पर रविवार सुबह तेज रफ्तार पिकअप और कार की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार पांच लोगों में दो युवकों की मौत हो गई। घायल तीन युवकों को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और शव कार में ही फंसे रह गए। शवों और घायलों को निकालने के लिए कार के पुर्जे काटने पड़े।

थानाधिकारी महेंद्र कुमार सैन ने बताया कि हादसे में तारपुरा दादिया निवासी कार सवार सत्यनारायण जाट (28) और प्रमोद कुमार जाट (28) की मौत हो गई। घायल साथी नरेंद्र स्वामी (25), महिपाल मेघवाल (25) व कुंदन (24) को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। कार सवार पांचों दोस्त देशनोक करणी माता के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। सुबह करीब 8:30 बजे एनएच-11 पर राजलदेसर के जोरावरपुरा फांटा के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप से भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर मौके पर पिकअप छोड़कर फरार हो गया।

टक्कर के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत कर कार के गेट और छत को तोड़कर कार में फंसे पांचों दोस्तों को बाहर निकाला। गंभीर हालत में घायलों को एम्बुलेंस की मदद से हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर्स ने सत्यनारायण और प्रमोद को मृत घोषित कर दिया। घायल तीनों दोस्त नरेंद्र, महिपाल व कुंदन को भर्ती किया गया। पुलिस ने पिकअप को जब्त कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद रूके ट्रैफिक को चालू करवाया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26