
मूसेवाला मर्डर का मास्टरमाइंड गैंगस्टर लॉरेंस, गिरफ्त में आए शूटर महाकाल का करीबी हत्या में शामिल





दिल्ली पुलिस ने बुधवार को बताया कि तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ही मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड है। स्पेशल पुलिस कमिश्नर एचजीएस धालीवाल ने कहा कि हत्या लॉरेंस के कहने पर हुई है। उसने यह कैसे करवाई, इसके बारे अभी खुलासा नहीं किया जा सकता। दिल्ली पुलिस ने 5 शूटर्स की पहचान की है। पंजाब पुलिस ने पहले 8 शूटर्स की पहचान की थी। जिनमें से अब 4 के हत्याकांड के शामिल होने की पुष्टि हो चुकी है। इस केस में शूटर महाकाल को पकड़ा गया है। धालीवाल ने कहा कि सिधेश हीरामल कांबले उर्फ महाकाल का ही करीबी सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल था। वह अभी फरार है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |