बीकानेर में 8 पीएम नो नियम, थाने से महज पांच कदम की दूरी पर चल रहा है खेल, क्या एसपी करेंगे कार्यवाही - Khulasa Online बीकानेर में 8 पीएम नो नियम, थाने से महज पांच कदम की दूरी पर चल रहा है खेल, क्या एसपी करेंगे कार्यवाही - Khulasa Online

बीकानेर में 8 पीएम नो नियम, थाने से महज पांच कदम की दूरी पर चल रहा है खेल, क्या एसपी करेंगे कार्यवाही

– संपादक कुशाल सिंह मेड़तिया की विशेष रिपोर्ट
खुलासा न्यूज, बीकानेर। शराब दुकानदारों के बीकानेर में हौसले बुलंद है। बीकानेर में 8 पीएम नो नियम का खेल चल रहा है। शराब दुकानदार रात 8 बजे के बाद भी धड़ल्ले से शराब बेचते है। यह खेल पुलिसवालों के सामने चलता है। यानि कहने का तात्पर्य यह है कि कोटगेट पुलिस थाने से महज पांच कदम की दूरी पर यह खेल चल रहा है। यहां मेडिकल की दुकान के साथ में अंग्रेजी व देशी शराब की दुकान है। रात को 8 बजे बाद शराब दुकान का शटर दिखावटी तौर पर बंद हो जाता है । लेकिन शटर में हॉल है, उसी हॉल से पैसे अंदर जाते है, और शराब की बोतलें बाहर आती है। पुलिस वालों के सामने यह खेल चलता है। सब कुछ जानने के बाद भी पुलिस वाले अनजान बने हुए है।
अब देखने वाला विषय यह रहेगा कि जिले के एसपी इस मसले पर क्या कार्यवाही करते है ?

खामोशी इन शराब माफियाओं से सांठगांठ की ओर करती है इशारा 

हमारी खोजी टीम ने इस बात की जांच पड़ताल की और पाया कि अधिकांश शराब की दुकानें और होटलों पर जब चाहो तब शराब मिल जाती है या उपलब्ध करवा दी जाती है। यह शराब माफिया बेखोफ व धड़ल्ले से और बिना किसी डर के गैर कानूनी तरीके से शराब बेच रहे हैं आबकारी विभाग और पुलिस विभाग इस बारे में पूर्ण खामोश है। उनकी खामोशी इन शराब माफियाओं से सांठगांठ की ओर इशारा करती है। उसके बाद भी समयावधि के बाद यू खुलेआम शराब बेचना पुलिस और शराब माफियों की मिली भगती की ओर इशारा कर रही है।

 

शटर तो गिरा रहता है, फिर भी रात्रि को बिक रही है शराब
रात्रि 8 बजे शराब की दुकानों पर शटर तो गिरा रहता है,लेकिन शटर को कुछ सीमा तक ऊपर करके नीचे से शराब की बिक्री हो रही है, नहीं तो खिड़की से शराब उपलब्ध हो रही है। शराब की दुकानें 8 बजे बंद होने के बाद अवैध रूप से एक्स्ट्रा चार्ज लेकर शराब की बिक्री हो रही है। किसी भी शराब पर 10 से 30 रुपए ज्यादा ले रहे है। शहर में शराब की दुकानों के बावजूद भी छोटी-छोटी दुकानों पर अवैध रूप से शराब की बिक्री खुलेआम हो रही है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि मध्यरात्रि में शराब पीने के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे है। इसलिए अधिक से अधिक आपराधिक वारदातें मध्यरात्रि में ही हो रही है। जिससे समाज मे भय बना हुआ है। मध्यरात्रि में लोग घर से बाहर निकलना अपने आप को असुरक्षित समझते है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26