गैंगस्टर लॉरेंस को सता रहा एनकाउंटर का डर, बंबीहा गैंग ने हत्यारों को मारने की धमकी - Khulasa Online गैंगस्टर लॉरेंस को सता रहा एनकाउंटर का डर, बंबीहा गैंग ने हत्यारों को मारने की धमकी - Khulasa Online

गैंगस्टर लॉरेंस को सता रहा एनकाउंटर का डर, बंबीहा गैंग ने हत्यारों को मारने की धमकी

जयपुर. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के बाद शान से सोशल मीडिया पर इसकी जिम्मेदारी लेने वाला गैंगस्टर लॉरेंस अब इतना डरा हुआ है कि दिल्ली हाईकोर्ट में सुरक्षा के लिए याचिका तक लगा दी। ऐसा पहली बार नहीं है। सोशल मीडिया पर अपने लाखों फॉलोअर्स के सामने झूठी बहादुरी दिखाने वाला लॉरेंस अब तक 6 बार एनकाउंटर के डर से कोर्ट में गुहार लगा चुका है।

ये सच्चाई सिर्फ लॉरेंस की ही नहीं हर गैंगस्टर की है। गैंगस्टर्स असल में कितने डरपोक होते हैं, यह जानने के लिए भास्कर ने पड़ताल की। आनंदपाल और लॉरेंस जैसे खतरनाक अपराधियों को पकड़ने वाले पुलिस अफ सरों से जाना तो इनका असली चेहरा सामने आया।

कोई हाथ जोड़ रहा था, तो कोई गिड़गिड़ाने लगा
दरअसलए ये क्रिमिनल केवल हथियारों के दम पर खौफ बनाते हैं। गैंगस्टर लॉरेंस तो मौत को सामने देख इतना सहम गया था कि हाथ जोड़ने लगा था। आनंदपाल तो पैरों में गिर गिड़गिड़ाने लगा था। एनकाउंटर के डर से आनंदपाल के परिवार वालों ने राज्यपाल तक गुहार लगाई थी।

एके-47 जैसे हाईटेक हथियारों के साथ फोटोज से सुर्खियां बटोरने वाले गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला गुर्जर के वकील ने जेल प्रशासन से मांग की कि उसे पेशी पर ले जाते समय बेड़ियों में बांध कर ही कोर्ट ले जाएए ताकि पुलिस उसका एनकाउंटर नहीं कर सके।

दो कॉन्स्टेबल की हत्या कर चुके कुख्यात तस्कर राजू फौजी को जब पुलिस ने घेरा तो इतना डर गया कि गिड़गिड़ाने लगा. गोली मत मारना। एक अपराधी तो ऐसा है, जो हर वारदात के बाद खुद मौत के डर से सरेंडर कर देता है।

सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब में एक बार फिर खूनी गैंगवार शुरू होने का खतरा बढ़ गया है। मूसेवाला को गैंगस्टर दविंदर बंबीहा गैंग का करीबी माना जाता था। ऐसे में बंबीहा गैंग ने धमकी दी है कि जल्द मूसेवाला की हत्या का बदला लिया जाएगा। बंबीहा गैंग की तरफ से इसे लेकर सोशल मीडिया पोस्ट किया गया है।

इस पोस्ट में मूसेवाला के अलावा मीत बाउंसर मनीमाजरा और लवी दियोड़ा समेत दूसरे लोगों की मौत का बदला लेने की धमकी दी गई है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब में सड़क से लेकर जेल के भीतर तक गैंगवार की खतरा मंडरा रहा है है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26