
बीकानेर में शाही सवारी के साथ निकली गणगौर






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर में सोमवार को गणगौर पर शाही सवारी निकली। राज परिवार की सैकड़ों साल पुरानी परंपरा को निभाते हुए जूनागढ़ से गवर राजशाही वैभव के साथ बाहर निकली और चौतीना कुआं पर पानी पीने की रस्म अदा की। वहीं बीकानेर के कई एरिया में गणगौर के मेले भरे, जहां हजारों की संख्या में महिलाओं ने पहुंचकर अपनी गणगौर को पानी पिलाने की रस्म अदा की।
सोमवार को जूनागढ़ से गवर निकली तो बैंड बाजे की धुन शुरू हो गई। यहां से पूरी रीति नीति के साथ गवर को चौतीना कुआं तक ले जाया गया। इस दौरान राजपरिवार से जुड़ी महिलाओं ने गंवर को अपने सिर पर रखा और चौतीना कुआं तक पहुंचा। गवर के साथ बड़ी संख्या में लोग चौतीना कुआ पहंचे।
इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता व्यवस्था की गई। पुलिस और यातायात पुलिस ने गवर को रास्ता दिया। इसके अलावा जस्सूसर गेट, चौतीना कुआ और ढ्ढढों के चौक में गवर का मेला भरा। हजारों की संख्या में महिलाएं यहां पहुंची।


