
बीकानेर में युवती से गैंगरेप, गाड़ी में डालकर ले गए, तीन दिन तक किया सामूहिक दुष्कर्म






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में गैंगरेप का मामला सामने आया है। मामला नोखा थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवती को जबरन गाड़ी में डालकर ले गए और कई दिन तक सामूहिक दुष्कर्म किया। इस आशय का आरोप लगाते हुए पीडि़ता ने नोखा पुलिस थाने में प्रवीणसिंह,विजयसिंह व 2 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना नोखा थाना क्षेत्र में 4 सितम्बर की है। इस सम्बंध में पीडि़ता ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपियों ने उसके साथ जबरदस्ती की ओर गाड़ी में डालकर ले गए। जिसके बाद आरोपियों ने उसके साथ 3 दिन तक दुष्कर्म किया। आरोपियों ने पीडि़ता को घटना किसी को नहीं बताने के लिए दबाव बनाया और धमकियां दी। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


