Gold Silver

शहर मे सडको पर खुल्लेआम चला जुआ,पुलिस दिखी बेबस

बीकानेर। दिपावली के अवसर पर शहर मे पिछले तीन दिन से मोहता चौक, बडा बाजार के कुछ इलाके गोपेश्वर बस्ती, जस्सूसर गेट, गंगाशहर, मंदिरो के ऊपर सहित क ई इलाको मे सडको पर खुल्लमखुल्ला जुआ चला। अगर.देखा जाये तो सबसे बडा जुआ कोतवाली थाने मे चला जहा तीन दिन मे करीब दस से बारह करोड का जुआ चला, जबकि पुलिस ने कुछ जगहपर.दबिश दी लेकिन जुआरी पुलिस पर भारी रहे मजे की बात कुछ स्थानो पर तो पुलिस बैठने के बाद भी जुआरियो मे पुलिस का डर नही था ओर पुलिस ने भी सिथिलता दी है।लेकिन एसपी व संभागीय आयुक्त के कडे निर्देश के बाद भी पुलिस जुआ रोकने मे बेबस दिखी।
कुछ दिन पहले पकडे गये जुआरी फिर खुल्लमखुल्ला जुआ खेलते नजर आये अभी कुछ दिन पहले कोतवाली पुलिस ने मोहता सराय मे दबिश देकर बडी कारवाई की थी लेकिन जुआरियो मे पुलिस का कोई डर नही था वो वापस सडको पर जुआ खेलते दिखे।
आखिर पुलिस किस दबाब मे
जिस तरह जुआ चल रहा था उससे ऐसा लगता है पुलिस किसी ने किसी दबाब मे थी तभी पुलिस जुआ रोकने मे.नाकाम रही।

Join Whatsapp 26