
बीकानेर जेल में मचा हडक़ंप, प्रशासन के हाथ पांच फूले






खुलासा न्यूज बीकानेर। पिछले साल कोरोना काल में सुरक्षित रही बीकानेर सेंट्रल जेल में कोरोना ने घुसपैठ कर ली है। जांच में 17 बंदी पॉजिटिव आए हैं। कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना वायरस जेल ब्रेक कर अंदर बंदियों तक घुसपैठ कर गया है। शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में जेल के 17 बंदी पॉजिटिव पाए गए हैं।
इन सभी बंदियों को जेल में ही अलग कोरोना वार्ड बनाकर रखा गया है। दो दिन पहले रतनगढ़ से 43 बंदी ट्रांसफर होकर बीकानेर जेल आए थे। इन सभी बंदियों की कोरोना जांच करवाई गई, जिनमें से 16 और एक अनूपगढ़ से आया बंदी सहित कुल 17 बंदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बीकानेर जेल में करीब 1400 बंदी हैं। इसके अलावा महिला जेल में भी 60 बंदी हैं। इन बंदियों पर भी कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। जेल अधीक्षक परमजीतसिंह सिद्दू ने बताया कि डॉक्टर्स ने कोरोना पॉजिटिव बंदियों का इलाज शुरू कर दिया है और उन्हें दवाइयां दी जा रही हैं।


