अब शहर के सीएमएचओ भी कोरोना की चपेट में आए - Khulasa Online अब शहर के सीएमएचओ भी कोरोना की चपेट में आए - Khulasa Online

अब शहर के सीएमएचओ भी कोरोना की चपेट में आए

उदयपुर । सीएमएचओ डॉक्टर दिनेश खऱाडी कोरोना पॉज़िटिव आए हैं। सीएमएचओ ने  को बताया कि हल्की खांसी और गले में खरास है। इसे देखते हुए उन्होंने जांच कऱवाई थी। अभी वह होम आइसोलेशन में हैं। ऑक्‍सीजन लेवल सामान्य चल रहा है। शनिवार तक वो नियमित प्रशासनिक बैठकों में शामिल हुए हैंं इसे देखते हुए अन्य अधिकारियों को भी जांच करवाना होगा। गौरतलब हैै क‍ि खराडी को एंटी कोरोना की दोनों डोज़ भी लग चुके हैं।
अन्य अधिकारी आ सकते हैं संक्रमित अब तक संक्रमण से बचते रहे डाक्टर खऱाडी के संक्रमित होने के बाद अन्य डाक्टर भी अपनी जांच करवाएंगे। इससे पहले ज़िला कलेक्टर चेतन देवड़ा संक्रमित हो चुके हैं। फि़लहाल डिप्टी सीएमएचओ डाक्टर राघवेंद्र राय भी उनके परिवार के किसी के पॉजिटिव आने के कारण होम क्वारंटीन है। उनका काम देख रहे कार्यवाहक अतिरिक्त सीएमएचओ डॉक्टर अंकित जैन ने बताया कि अभी डाक्टर खऱाडी का स्वास्थ्य ठीक है। टीम उन पर नजऱ रखे हुए हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26