[t4b-ticker]

बीकानेर: एफएसओ की टीम पहुंची बाजार में, लिए दूध मिठाई के सैंपल

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर लोकेश कुमार बोहरा। लुणकनसर कस्बे में एस एस ओ के अधिकारी किराने , शीतल पेय की, दूध मिठाई की दुकानों की सैंपल जांच की। कई दुकान से सैंपल लेकर गए हैं बीकानेर। अधिकारी से बातचीत में उन्होंने बताया राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। बीकानेर से तीन अधिकारी आए भानु प्रताप सिंह, श्रवण वर्मा, राकेश गोदारा लुणकनसर क्षेत्र के परचून ठंडे और दूध की दुकानों का जांच किया उनका सैंपल लिया।

Join Whatsapp