रोटरी क्लब रॉयल्स, जीडिएचए फाउंडेशन, नियोलॉजिक्स द्वारा वृद्धजनो के सेवार्थ नि:शुल्क दवाईयां व मास्क भेंट अविनाश हर्ष द्वारा 21000 नकद आर्थिक भेंट - Khulasa Online रोटरी क्लब रॉयल्स, जीडिएचए फाउंडेशन, नियोलॉजिक्स द्वारा वृद्धजनो के सेवार्थ नि:शुल्क दवाईयां व मास्क भेंट अविनाश हर्ष द्वारा 21000 नकद आर्थिक भेंट - Khulasa Online

रोटरी क्लब रॉयल्स, जीडिएचए फाउंडेशन, नियोलॉजिक्स द्वारा वृद्धजनो के सेवार्थ नि:शुल्क दवाईयां व मास्क भेंट अविनाश हर्ष द्वारा 21000 नकद आर्थिक भेंट

बीकानेर । जीडिएचए फाउंडेशन व टीम नियोलॉजिक्स के आर्थिक सहयोग से रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स द्वारा स्मृतिशेष बहन मनीषा को श्रद्धांजलि स्वरूप वृंदावन एन्कलेव स्थित वृद्धाश्रम में निवासित बुजुर्गो की सेवार्थ दर्द निवारक दवायें, गुणवतायुक्त मास्क भेंट किये गये जिसके फलस्वरूप अपनाघर के निवासित वृद्धजनों ने सभी को आर्शीवाद दिया।प्रकल्प के मुख्य संयोजक क्लब सचिव रोटे राजीव माथुर ने बताया कि जीडीएचएप फाउंडनेशन व टीम नियोलॉजिक्स के आर्थिक सहयोग से क्लब के द्वारा सात लाख रूपये मुल्य की दर्द निवारक दवायें, आयुर्वेदिक तेल, उच्च गुणवत्ता के मास्क के साथ जरूरी दवाओं का वितरण किया जा रहा है। यह कार्यक्रम मुख्यत: जरूरतमंदों, बुजुर्गो की सेवार्थ किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त आगमा दिनों मे पदयात्रियों के सेवार्थ भी सेवायें उपलब्ध करवाई जायेगी।आज के कार्यक्रम के संयोजक रोटे नवीन चौहान ने बताया कि वृन्दावन एनक्लेव स्थित अपना घर आश्रम में निर्वासित वृद्धजन के लिये आज आवश्यकतानुरूप एक लाख रूपये लागत की आवश्यकता अनुरूप विभिन्न दवाइयां तथा कोरोना के पुन: बढ़ते खतरे से बचाव के लिये मास्क प्रदान किये गये।प्रकल्प सह संयोजक रोटे ऋषि धामु ने बताया कि जीडिएचए फाण्डेशन के अविनाश हर्ष टीम नियोलॉजिक्स के नीरज शर्मा, आकाश भटनागर, श्रीराधे के साथ रोटेरियन रोटे पंकज पारीक, रोटे डॉ सन्दीप खरे, रोटे नवीन चौहान, रोटे ऋषि धामु, रोटे सुनील चमडिय़ा, रोटे ऋतुराज सोनी, रोटे शरद कालड़ा, रोटे भूपेंद्र मिड्ढा, रोटे नितेश गोयल द्वारा वृद्धाश्रम के प्रबंधक ज्ञान सिंह को भेंट सामग्री सुपुर्द करते हुए चिकित्सीय परामर्श के अनुरूप ही इन्हें बुजुर्गो को उपलब्ध करने की सलाह देते आगामी जरूरतों के लिये भी आश्वस्त किया।

हर्ष द्वारा 21000 नकद आर्थिक भेंट
आयोजन के अंत मे रोटरी रॉयल्स के सेवा कार्यो और प्रकल्पों से प्रेरित होकर फाउण्डेशन के अविनाश हर्ष ने बहन स्व. मनीषा की स्मृति मे अपना घर आश्रम को 21000 रुपए की नकद आर्थिक सहायता भी दानपात्र के माध्यम से भेंट किये।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26