गुरुवार को शहर के इन इलाकों में रहेगी विद्युत बाधित - Khulasa Online गुरुवार को शहर के इन इलाकों में रहेगी विद्युत बाधित - Khulasa Online

गुरुवार को शहर के इन इलाकों में रहेगी विद्युत बाधित

बीकानेर। शहर में विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख रखाव हेतु गुरुवार को सुबह 6 बजे से 9 बजे तक रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र एरिया रोड नं. 1,2,3,4 में विद्युत बाधित रहेगी। इसी क्रम में सुबह 6.30 बजे से 9.30 बजे से दूध डायरी, लक्ष्मी इलेक्ट्रिक, राजपूत हॉस्टल, नवल सागर कुंआ, दुर्गादास सर्किल बीएसएनएल ऑफिस, सदर थाना, माजिसा बास, दयानन्द पब्लिक स्कूल, पुरानी कचैरी, माही स्कूल, सार्दुल क्लब में बिजली बंद रहेगी।

 

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26