मुआवजा दिलवाने के नाम पर पुलिसकर्मी के बेटे के साथ ठगी - Khulasa Online मुआवजा दिलवाने के नाम पर पुलिसकर्मी के बेटे के साथ ठगी - Khulasa Online

मुआवजा दिलवाने के नाम पर पुलिसकर्मी के बेटे के साथ ठगी

खुलासा न्यूज,बीकानेर। अपराधिक प्रवृति के लोगों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि वह पुलिसकर्मियों के परिजनों को भी निशाना बनाने लगे है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है कि जिसमें एक महिला हैडकांस्टेबल की मृत्यु के बाद उसके बेटे को क्लेम दिलवाने के नाम ठगी की गई। इस पर पीडि़त ने सदर थाने में तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज क राया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला मण्डल स्कूल के पास रहने वाले शेखर शर्मा ने बताया कि उसकी माता बबली शर्मा हैड कांस्टेबल थी जिनके देंहात के बाद शेखर को पुलिस विभाग में अनुकम्पा नियुक्ति पर लगाया। इस दौरान अजयकुमार चौहान, एस.एस. प्रसन्ना व डॉ. सतीश जांगिड़ ने मिलकर उसे क्लेम दिलवाने के नाम पर 9 लाख 12 हजार रुपये लिए। इसके बाद ना तो क्लेम दिलवा रहे है और ना ही रुपये वापिस लौटा रहे है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच सब इंस्पेक्टर मोहर सिंह कर रहे है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26