मुआवजा दिलवाने के नाम पर पुलिसकर्मी के बेटे के साथ ठगी

मुआवजा दिलवाने के नाम पर पुलिसकर्मी के बेटे के साथ ठगी

खुलासा न्यूज,बीकानेर। अपराधिक प्रवृति के लोगों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि वह पुलिसकर्मियों के परिजनों को भी निशाना बनाने लगे है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है कि जिसमें एक महिला हैडकांस्टेबल की मृत्यु के बाद उसके बेटे को क्लेम दिलवाने के नाम ठगी की गई। इस पर पीडि़त ने सदर थाने में तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज क राया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला मण्डल स्कूल के पास रहने वाले शेखर शर्मा ने बताया कि उसकी माता बबली शर्मा हैड कांस्टेबल थी जिनके देंहात के बाद शेखर को पुलिस विभाग में अनुकम्पा नियुक्ति पर लगाया। इस दौरान अजयकुमार चौहान, एस.एस. प्रसन्ना व डॉ. सतीश जांगिड़ ने मिलकर उसे क्लेम दिलवाने के नाम पर 9 लाख 12 हजार रुपये लिए। इसके बाद ना तो क्लेम दिलवा रहे है और ना ही रुपये वापिस लौटा रहे है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच सब इंस्पेक्टर मोहर सिंह कर रहे है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |