Gold Silver

छह लाख छब्बीस हजार रुपए की धोखाधड़ी, माल लेकर हो गया गायब

 

बीकानेर। छह लाख छब्बीस हजार रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला गंगाशहर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला भीनासर निवासी लोचन प्रकाश ने गुजरात, राजकोट निवासी धवल भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसने धवल को कुल 6,26,220 रुपए का माल उधार भेजा था। धवल को उक्त माल मिलने पर कई दिनों तक उसका भुगतान नहीं किया। इस पर प्रार्थी लोचन प्रकाश ने धवल के बताये मोबाइल नंबरों पर संपर्क किया, लेकिन वो नंबर बंद थे। इस तरह धवल ने प्रार्थी के साथ बेईमानीपूर्वक कृत्य कर धोखाधड़ी की तथा माल लेकर उसका भुगतान नहीं किया। प्रार्थी का आरोप है कि आरोपी अब गायब भी हो गया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपित के खिलाफ धारा 420, 406 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp 26