
धोखाधड़ी:जेवरात बनाने के लिए दिये पैसे, न जेवरात मिले और न ही पैसे






बीकानेर। कोतवाली पुलिस थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह केस केजी कॉम्पलेक्स पीपल गट्टे के पास रहने वाले मुकेश सोनी पुत्र सुरजाराम सोनी ने विश्वकर्मा गेट के अंदर महेश्वरी भवन के पास रहने वाले रतन लाल सोनी पुत्र हीरालाल सोनी के खिलाफ दर्ज कराया है। जिसकी जांच थानाधिकारी नवनीत सिंह कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार परिवादी का आरोप है कि उसने छ: माह पहले जेवरात बनाने के लिए रतनलाल सोनी को पैसे दिए। उसके बाद रतनलाल ने न जेवरात बनाकर दिए और न ही पैसे वापस लौटाए। आरोप है कि इस तरह रतनलाल द्वारा उसके साथ धोखाधड़ी की। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


