Gold Silver

आरोपियों को जेल से छुड़वाने के नाम पर ठगी,पढ़ें पुरी खबर

हनुमानगढ़। ई-मित्र संचालक से रुपए से भरा बैग छीनने के मामले में जेल में बंद 2 आरोपियों को छुड़वाने के नाम पर परिजनों से धोखे से नकदी और मोबाइल फोन ठगी का मामला सामने आया है। छीनाझपटी के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी के पिता की ओर से इस मामले में जंक्शन पुलिस थाने में एक आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। एसपी के आदेश पर दर्ज हुए मुकदमे में ओंकार सिंह पुत्र अवतार सिंह सोनी निवासी वार्ड 53 जंक्शन ने बताया कि जंक्शन पुलिस ने उसके बेटे संचित सोनी और उसके दोस्त मलकीत सिंह पुत्र धर्मसिंह जटसिख निवासी वार्ड 60 के बेटे गुरजीत सिंह को पिछले दिनों छीनाझपटी के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद 9 फरवरी को अविनाश उर्फ हनी पुत्र रामपत वाल्मीकि निवासी गांधीनगर, जंक्शन उसके घर आया और उसने कहा कि वह उसके लडक़े संचित सोनी और उसके दोस्त मलकीत सिंह के लडक़े गुरजीत सिंह को बाहर निकलवा देगा। उसकी पुलिस चौकी में सेटिंग है और चौकी वालों से बात हो गई है। वे उसे रुपए दे दे, वह दोनों लडक़ों को बाहर निकलवा देगा। ओंकार सिंह के अनुसार उसने विश्वास करते हुए उसने अविनाश को 9 हजार रुपए और मलकीत सिंह ने 15 सौ रुपए दे दिए। उसी समय उसका पोता वहां पर हाथ में मोबाइल फोन लेकर बैठा था। अविनाश उर्फ हनी उसके पोते से जबरदस्ती मोबाइल फोन छीनकर ले गया। इसके बाद उसने जब अविनाश उर्फ हनी से बात की कि उनके लडक़े बाहर नहीं निकले हैं, वह उनके रुपए और मोबाइल फोन वापस लौटा दे। जवाब में अविनाश उर्फ हनी ने कहा कि उसके पास कोई पैसे नहीं हैं। जो करना है कर लो। वह उनके लडक़ों को नहीं छुड़वाएगा। न ही रुपए और मोबाइल वापस देगा। ओंकार सिंह ने आरोप लगाया कि अविनाश उर्फ हनी ने उसे और उसके दोस्त के साथ धोखाधड़ी पूर्वक रुपए ले लिए और मोबाइल छीनकर ले गया। पुलिस ने धोखाधड़ी और छीनाझपटी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच सुरेशिया पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई भूपसिंह को सौंपी है। गौरतलब है कि सुरेशिया में तार घर बीएसएनएल के ऑफिस के पास श्रीश्याम ई-मित्र और बैंकिंग के नाम से दुकान चलाने वाले प्रेम कुमार (63) पुत्र हरीचन्द अग्रवाल निवासी सेक्टर 12, जंक्शन के साथ 7 फरवरी की शाम को छीनाझपटी कर वारदात को अंजाम दिया था। प्रेम कुमार ने 8 फरवरी को इस मामले में 33 हजार 600 रुपए की नकदी, कैश बुक, आधार कार्ड और 2 पोस्ट ऑफिस आईडी बुक से भरा थैला छीनकर ले जाने के आरोप में संचित सोनी और गुरजीत सिंह के खिलाफ नामजद और कुछ अन्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। इस मामले में पुलिस संचित सोनी उर्फ हैप्पी और गुरजीत सिंह सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भिजवा चुकी है।

Join Whatsapp 26