गणपति प्लाजा मार्केट वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष पर दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मुकदमा

गणपति प्लाजा मार्केट वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष पर दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मुकदमा

खुलासा न्यूज,बीकानेर। मोबाइल व इलेक्ट्रोनिक मार्केअ बनती जा रही गणपति प्लाजा में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जिसमें दुकानदारों द्वारा बनाई गई गणपति प्लाजा वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष दीपांशु टाक व कोषाध्यक्ष विक्रम टी बोधवानी व फर्जी बने किरायेदार विकास सचदेवा और जितेन्द्र भंंसाली के विरूद्व न्यायालय में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये है। परिवादी गौरव बरेजा की ओर से पैरवी करते हुए अधिवक्ता दीपक वर्मा ने न्यायालय में परिवाद पेश किया,जिसमें परिवादी गौरव बरेजा को गणपति प्लाजा में पिछले कुछ समय से दीपांशु टाक,विक्रम टी बोधवानी,विकास सचदेवा व जितेन्द्र भंंसाली द्वारा परेशान किया जा रहा था। जबकि परिवादी का बीकानेर में मोबाइल व इलेक्ट्रोनिक सामान का व्यवसाय है,जो शांतिपूर्वक अपना व्यवसाय कर रहा है। परन्तु मुल्जिमान जितेन्द्र भंंसाली ,विकास सचदेवा,दीपांशु टाक,विक्रम टी बोधवानी को यह सुहाया नहीं,इसलिये सभी ने मिलकर पिछले 4-5महिने से परिवादी पर फर्जी मुकदमें करके उसे तंग परेशान किया। उक्त फर्जी मुकदमें करने के लिये सभी मुल्जिमान ने मिलकर पिरौल की जगह पर फर्जी दुकान व फर्जी रसीदें तैयार की। ताकि परिवादी गौरव अपना व्यवसाय नहीं कर सके। जिसके लिये गणपति प्लाजा वेलफेयर सोसायटी को प्रत्येक दुकानदार द्वारा मेन्टीनेन्स की एवज में दी जाने वाली रसीदों पर कूटरचना व पुरानी रसीदों को असल के रूप में थाने व न्यायालय में काम मेें लिया। जिस पर न्यायालय द्वारा अपराध की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। जिसके बाद कोटगेट थाने में उक्त मुल्जिमान के खिलाफ धारा 419,420,465,467,468,471,120 बी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच सउनि ताराचंद को सौंपी की गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |