ऑफिस किराये पर लिया,फर्जी तरीके से रूपये भी एंठे,वापस रूपये मांगे तो की मारपीट - Khulasa Online ऑफिस किराये पर लिया,फर्जी तरीके से रूपये भी एंठे,वापस रूपये मांगे तो की मारपीट - Khulasa Online

ऑफिस किराये पर लिया,फर्जी तरीके से रूपये भी एंठे,वापस रूपये मांगे तो की मारपीट

खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना इलाके में एक जने से फर्जी तरीके से रूपये एठने और तकाजा करने पर मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ है। अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या -1 में परिवाद पेश कर श्याम सुन्दर सोनी पुत्र छोटूलाल सोनी निवासी सिटी कोतवाली के पीछे ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि शिवकुमार सोनी व उसका साला सुरेन्द्र कुमार सोनी एवं अन्जू सोनी,नरेन्द्र सोनी और बच्छराज सोनी इत्यादि लोगों ने मिलकर प्रार्थी के घर को सुरेन्द्र सोनी के नाम से दिनांक 2.1.2021 से किराये पर लिया,इन लोगों ने उसमें एक ऑफिस व आवास स्थापित कर लिया तथा वहां पर एक आदित्य बिडला नेशनल इन्श्योरेन्स व भारत पेय नाम से कंपनी खोली। उसमें अपने आप को वहां का टीम मैनेजर बताया और लोगों को लोन करवाने के लिये अपने पास,अपने नामजद रिश्तेदारों को उसमें नौकरी दे दी। कुछ दिनों तक तो उसने किराया दिया। लेकिन उसके बाद किराया देना बंद कर दिया तथा वहां रहकर प्रार्थी के रिश्तेदारों व अन्य लोगों से झूठे लोन का झांसा देकर रूपये एठने का धंधा शुरू कर दिया। जिस पर प्रार्थी के घर पर तकाजा शुरू कर दिया। जिसकी शिकायत प्रार्थी ने शिवकुमार सोनी व सुरेन्द्र सोनी दोनों ऑफिस में फर्जी कार्य नहीं करने को कहा।
इतने रूपये एठने का आरोप
प्रार्थी श्याम सुन्दर सोनी ने बताया कि शिवकुमार व सुरेन्द्र सोनी ने मेरी व मेरी पत्नी की छ:-छ: माह की सैलेरी 84000 रूपये,तीन महिने का 27000 रूपये का किराया,पांच महिने का बिजली बिल एवं बीस हजार रूपये नकद रूपये मेरी पत्नी को नौकरी दिलवाने के नाम पर ऐठे। इतना ही नहीं इन्होंने लोगों को लोन करवाने के नाम पर चार हजार से लेकर 46000 रूपये तक लिये। इसके अलावा श्यामसुंदर से सुरेन्द्र सोनी ने नकद 60000 रूपये 27.3.2021 एवं 80000 रूपये 25.5.2021 को कर्ज चुकाने के लिये उधार लिए। जब इससे रूपये वापस मांगे तो आत्महत्या करने जैसी धमकी देने लगा।
प्रार्थी के साथ की मारपीट
जब श्यामसुन्दर लगातार इन दोनों से रूपये वापस देने का तकादा करने लगा तो 30.9.2021 को सुरेन्द्र सोनी ने मेरे घर पर आकर मेरे व पत्नी के साथ गाली गलौच कर मारपीट की। इस मारपीट में सुुरेन्द्र के अलावा नरेन्द्र कुमार,अंजू सोनी,बच्छराज सोनी व शिवकुमार भी साथ थे। जिसका परिवाद श्याम सुन्दर ने पुलिस अधीक्षक को दिया। इस्तगासे के जरिये पेश हुए परिवाद के बाद नयाशहर थाने में इनके खिलाफ धारा 419,420,467,471,484 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26