Gold Silver

फाइनेंस कंपनी से लोन करवाकर धोखाधड़ी

फाइनेंस कंपनी से लोन करवाकर धोखाधड़ी

बीकानेर। बजाज फाइनेंस से लोन करवाकर धोखाधड़ी करने का मामला कोर्ट इस्तगासे के जरिए नोखा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला नोखा निवासी मनोज जाट ने उगमपुरा नोखा निवासी रामकिशन के खिलाफ दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने बताया कि वह आरोपी रामकिशन के पास पिछले सात-आठ वर्षों से मकान चिनाई का काम करता है। उसने आरोपी को एक लाख रुपए की आवश्कता बताई जो आरोपी ने बजाज फाइनेंस में लोन करवाने को कहकर तीन चैक हस्ताक्षरशुदा व एक स्टाम्प ले लिया। परिवादी ने बताया कि उसने मजदूरी कर रुपए वापस दे दिये। लेकिर आरोपी से वापस चैक स्टाम्प मांगा तो वापस नहीं दिया। आरोप है कि आरोपी ने मनमर्जी से चैक में रुपए भरकर बैंक लगा दिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Join Whatsapp 26