केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से वापस ली याचिका, ED की गिरफ्तारी के खिलाफ खटखटाया था SC का दरवाजा - Khulasa Online केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से वापस ली याचिका, ED की गिरफ्तारी के खिलाफ खटखटाया था SC का दरवाजा - Khulasa Online
केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से वापस ली याचिका, ED की गिरफ्तारी के खिलाफ खटखटाया था SC का दरवाजा

केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से वापस ली याचिका, ED की गिरफ्तारी के खिलाफ खटखटाया था SC का दरवाजा

केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से वापस ली याचिका, ED की गिरफ्तारी के खिलाफ खटखटाया था SC का दरवाजा

नई दिल्ली। ED ने शराब नीति केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को CM हाउस से गिरफ्तार कर लिया। ED की टीम उन्हें 10वां समन देने आई थी। गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल को ED अपने दफ्तर ले गई। RML अस्पताल से पहुंची डॉक्टरों की टीम ने उनका मेडिकल किया। केजरीवाल की रात ED की लॉकअप में कटी। केजरीवाल को आज दोपहर ढाई बजे PMLA कोर्ट में पेश किया जाएगा। ED केजरीवाल की रिमांड की कोशिश करेगी। दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली के CM बने रहेंगे। जेल से सरकार चलाएंगे। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट में भी केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बेला एम त्रिवेदी और जस्टिस एमएम सुंदरेश की बेंच बनाई गई। हालांकि कुछ देर बाद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से अर्जी वापस ले ली।

केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट से कहा- केजरीवाल के वकील ने जस्टिस संजीव खन्ना को बताया कि ट्रायल कोर्ट में रिमांड की कार्यवाही सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के साथ टकरा रही है इसलिए उन्हें याचिका वापस लेने की अनुमति दी जाए। ट्रायल कोर्ट में हम पहले रिमांड प्रोसीडिंग पर लड़ेंगे और फिर एक और याचिका के साथ सुप्रीम कोर्ट आएंगे। तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी के. कविता भी शराब नीति केस में ED की गिरफ्त में हैं। ED ने आरोप लगाया था कि केजरीवाल, सिसोदिया और कविता के साथ अन्य नेताओं ने मिलकर शराब नीति बनाने और उसे लागू करने की साजिश रची थी। साउथ लॉबी से कविता के जरिए आई 100 करोड़ की रिश्वत के पार्टी में इस्तेमाल, मनीट्रेल को लेकर केजरीवाल से पूछताछ हो रही है।

केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में AAP कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के ITO में प्रदर्शन किया। दिल्ली सरकार के दो मंत्रियों आतिशी और सौरभ भारद्वाज को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी CM केजरीवाल के घर उनके परिवार से मिलने जा सकते हैं।

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26