रूस-यूक्रेन जंग का चौथा दिन: रूसी सेना ने यूक्रेन के शहरों पर कब्जा, बेलारूस में बातचीत का ऑफर - Khulasa Online रूस-यूक्रेन जंग का चौथा दिन: रूसी सेना ने यूक्रेन के शहरों पर कब्जा, बेलारूस में बातचीत का ऑफर - Khulasa Online

रूस-यूक्रेन जंग का चौथा दिन: रूसी सेना ने यूक्रेन के शहरों पर कब्जा, बेलारूस में बातचीत का ऑफर

नईदिल्ली. यूक्रेन पर लगातार चौथे दिन भी रूस का हमला जारी है। ताजा अपडेट्स के मुताबिक रूस ने बेलारूस में यूक्रेन को बातचीत करने का ऑफर दिया। इस ऑफ र को यूक्रेन ने ठुकरा दिया है। यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा. हम रूस के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन बेलारूस में नहीं। बेशक हम शांति चाहते हैं, हम मिलना चाहते हैं, हम चाहते हैं कि युद्ध समाप्त हो। वारसॉ, ब्रातिस्लावा, बुडापेस्ट, इस्तांबुल, बाकू में बातचीत करने की पेशकश की है।

इस बीच रूस की सेना यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव में दाखिल हो गई है। इधर, राजधानी कीव के बाहर यूक्रेन ने रूसी सेना को कड़ी टक्कर दी है। यूक्रेनी सेना ने रूस की तरफ से लड़ रहे चेचेन स्पेशल फ ोर्स के टॉप जनरल को मार गिराया है।

अपडेट्स

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दुनिया भर के लोगों से रूस के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने की अपील की है।
रूस ने यूक्रेन के नोवा काखोवका पर कब्जा कर लिया है। ​​​साथ ही दक्षिणी यूक्रेनी शहरों खेरसॉन और बर्डियांस्क को घेर लिया है।
चेर्नोबिल में रूसी कब्जे के बाद न्यूक्लियर रेडिएशन का खतरा 20 गुना तक बढ़ गया है। इलाके में रूसी फोर्सेज के मूवमेंट से रेडियोएक्टिव धूल चारों तरफ फैल गई है।
नॉर्थ कोरिया ने यूक्रेन जंग के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि वो दिन गएए जब अमेरिका सुपर पावर हुआ करता था।
फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने सभी रूसी मीडिया आउटलेट्स के एडवर्टाइजमेंट को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर बैन कर दिया है।
वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ल्वनज्नइम ने रूसी स्टेट मीडिया आउटलेट त्ज् समेत कई चैनलों पर बैन लगा दिया है।
रूस में यूक्रेन पर हमले के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे 3ए000 से ज्यादा लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।

यूक्रेन युद्ध में अब तक का हाल
यूक्रेन का दावा है कि अब तक रूसी हमले में 198 लोगों की जान जा चुकी है, जिसमें 33 बच्चे भी शामिल हैं। इसके अलावा 1,115 लोग घायल हो गए हैं। संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक 1.50 लाख से ज्यादा यूक्रेनी शरणार्थी पोलैंड, मोल्दोवा और रोमानिया पहुंच चुके हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26