शराब पीकर झगड़ा करने के मामले में संस्था प्रधान सहित चार शिक्षक एपीओ

शराब पीकर झगड़ा करने के मामले में संस्था प्रधान सहित चार शिक्षक एपीओ

चूरू। सरदारशहर तहसील के पाटमदेसर के रामावि में बुधवार को शराब पीकर उत्पात मचाने एवं झगड़ा करने के मामले सीडीईओ लालचंद वर्मा ने संस्थाप्रधान सहित चार शिक्षकों को एपीओ कर दिया है। पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है, जो 6 जनवरी तक रिपोर्ट देगी। एपीओ किए गए शिक्षकों का मुख्यालय सीडीईओ कार्यालय रखा गया है।
बतादें कि 23 दिसंबर को पाटमदेसर के रामावि संस्थाप्रधान दिनेश कुमार मेघवाल, शिक्षक रामकुमार मेघवाल, कृष्ण कुमार मेघवाल एवं धर्मचंद प्रजापत को पुलिस ने शराब पीकर उत्पात मचाने पर शांतिभंग में गिरफ्तार कर बाद में उन्हें जमानत पर रिहा गया है। मामला सीडीईओ लालचंद के संज्ञान में आते ही उन्होंने पूरे मामले की जानकारी की सीबीईओ एवं एसीबीईओ से मांगी तथा प्रथमदृष्ट्या उक्त कार्मिकों का कृत्य अनुशासनहीनता का पाए जाने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से एपीओ के आदेश जारी किए।
ये तीन सदस्यीय टीम करेगी मामले की जांच
सीडीईओ ने स्कूल में शराब पीकर उत्पात मचाने एवं पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार करने के मामले में तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है, इसमें रतनगढ़ तहसील के भरपालसर के प्रधानाचार्य संपतसिंह, मैणासर स्कूल के प्रधानाचार्य गोपालसिंह एवं रतनगढ़ सीबीईओ कार्यालय के संदर्भ व्यक्ति सुभाष चंद को कमेटी में शामिल करके उनसे 6 जनवरी तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।
पूरा सीबीईओ ऑफिस सीडीईओ के सामने तलब
पाटमदेसर स्कूल के संस्थाप्रधान सहित चार शिक्षकों के पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के मामले को सीडीईओ लालचंद ने गंभीरता से लिया और उन्होंने सरदारशहर के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य को तथ्यात्मक रिपोर्ट लेकर तलब किया। सीडीईओ के सामने एसीबीईओ एवं आरपी उपस्थित हुए, जिन्हें मामले की जानकारी नहीं देने पर सीडीईओ ने कड़ी फटकार लगाई।

उन्होंने शिक्षकों के उक्त कृत्य को गंभीर अनियमितता एवं अनुशासनहीनता की श्रेणी में माना तथा सीबीईओ कार्यालय द्वारा मामले की सूचना नहीं देने को भी लापरवाही माना। सीडीईओ ने बताया कि सीबीईओ, एसीबीईओ, आरपी को नोटिस जारी कर पूरे मामले की लिखित रिपोर्ट मांगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |