
स्कूल में चोरी के मामले में चार जनों को पकड़ा






खुलासा न्यूज बीकानेर। शहर के सार्दुल स्पोटर्स स्कूल में अज्ञात जनों ने घुसकर खेल का सामान चोरी कर ले गया था जिसकी रिपोर्ट बीछवाल थाने में अज्ञात जनों को खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करवाया गया था जिसकी जांच बीछवाल थाने मे चल रही थी जिसके चलते पुलिस ने देर रात को चोरी के मामले मे चार जनों को पकड़ा है जिनसे पूछताछ की जा रही है। जांच अधिकारी जोधाराम ने बताया कि चारों जनों से पूछताछ की जा रही है वह शहर कहां- कहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।


