सडक हादसे में चार व्यक्ति बुरी तरह से घायल

सडक हादसे में चार व्यक्ति बुरी तरह से घायल

खुलासा न्यूज बीकानेर। यहां से करीब 10 किमी दूर राजमार्ग 62 पर मोखमपुरा के पास शुक्रवार तडक़े करीब 5 बजे एक पिकअप व डम्फर की जबरदस्त टक्कर हो जाने से पिकअप में सवार चार व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को 108 की मदद से बीकानेर के पीबीएम में भर्ती करवाया गया है।
महाजन 108 एम्बूलेंस के चालक पूनमचंद कूकणा ने बताया कि लूणकरणसर की तरफ जा रही पिकअप की मोखमपुरा बस स्टैंड के पास सामने से आ रहे डम्फर से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप के सामने का हिस्सा पूर्णतया क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं उसमें सवार सभी चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर महाजन पुलिस थाने से एएसआई अनूपसिंह मौके पर पहुंचे व सभी घायलों को पिकअप से बाहर निकाल कर महाजन अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की हालत गंभीर होने के कारण 108 एम्बूलेंस की मदद से बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में रेफर कर दिया। कूकणा ने बताया कि घायलों ने अपने नाम देवीलाल, भालाराम, विनोद व मनीराम बताया। फिलहाल सभी घायलों की स्थिति में सुधार बताया जा रहा है। स्थानीय पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सडक़ से दूर हटाकर आवागमन सुचारू करवाया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |