शहर में हर दूसरा व्यक्ति संक्रमित मिल रहा है - Khulasa Online शहर में हर दूसरा व्यक्ति संक्रमित मिल रहा है - Khulasa Online

शहर में हर दूसरा व्यक्ति संक्रमित मिल रहा है

खुलासा न्यूज बीकानेर। शुक्रवार को कोरोना का बदल फट पड़ा। एक ही दिन में 1154 नए केस रिपोर्ट हुए हैं। संक्रमण की दर भी बढक़र 46त्न तक जा पहुंची है। यानी 2698 सैंपलों की जांच में हर दूसरा आदमी संक्रमित मिल रहा है। पीबीएम एमसीएच कोविड हॉस्पिटल में भर्ती सात रोगियों की मौत हुई है। इसे मिलाकर कोरोना से मरने वालों की संख्या 90 तक जा पहुंची है। जिले में कोरोना के शुक्रवार को सबसे ज्यादा केस मिले हैं। इस बार कोरोना उफान पर है। इस साल के चार महीनों में कुल पॉजिटिव केस 12318 रिपोर्ट हुए हैं। इनमें से जनवरी से मार्च तक मात्र 288 केस ही थे। अप्रैल के 30 दिन में 12030 केस आए हैं। इस बार ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना तेजी से फैल रहा है। पिछले साल अक्टूबर में कोरोना पीक पर था तब सबसे ज्यादा एक दिन में 650 केस रिपोर्ट हुए थे। लेकिन इस साल का पीक मई में आने की संभावना जताई जा रही है। जबकि यहां तो अप्रैल भी पीक पर ही रहा है। इन चार महीनों में कुल 92851 सैंपल की जांच में 12318 पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए हैं। एक्टिव केस 8905 हैं। राहत : 24 घंटे में 354 रोगी डिस्चार्ज, क्योर रेट 27.54त्नकोरोना महा संक्रमण के दौर में यहां अब हर दूसरा रोगी पॉजिटिव आ रहा है। इस साल कुल पॉजिटिव 12318 में से 8395 रोगी होम आइसोलेशन में हैं तथा 3392 रोगी ठीक होकर घर जा चुके हैं। पिछले चौबीस घंटे में 354 रोगियों को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। वर्तमान में 496 रोगी भर्ती हैं। क्योर रेट 27.54त्न है

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26