
बीकानेर/ पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाकर भागने वाले चार आरोपी गिरफ्तार






-नाल पुलिस ने की कार्यवाही
खुलासा न्यूज, बीकानेर। रात्रि में पेट्रोल पंप से कार में पेट्रोल भरवाकर भागने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों द्वारा प्रयोग में की गई कार को भी जब्त किया है। पुलिस अभियुुक्तों के पूर्व का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल कर गहन पूछताछ कर रही है। नाल पुलिस ने आरोपी राकेश पुत्र हड़मानाराम सारण, मनोज पुत्र गणपतराम खिलेरी और विकास पुत्र जगमालाराम खिलेरी निवासी जोधपुर व रमेश कुमार रतनाराम सारण निवासी नोखड़ा जिला जोधपुर को गिरफ्तार किया है।


