SBI के पूर्व चेयरमेन प्रतीप चौधरी गिरफ्तार - Khulasa Online SBI के पूर्व चेयरमेन प्रतीप चौधरी गिरफ्तार - Khulasa Online

SBI के पूर्व चेयरमेन प्रतीप चौधरी गिरफ्तार

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमेन प्रतीप चौधरी को जैसलमेर पुलिस ने रविवार को दिल्ली स्थित उनके निवास से गिरफ्तार किया है। प्रतीप चौधरी पर आरोप है कि उसने जैसलमेर की होटल फोर्ट रजवाड़ा को हथियाने के लिए गलत तरीके से धोखाधड़ी कर बेच दिया। बाद में जिस कंपनी ने होटल को खरीदा उसी कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर का हिस्सा बन गया। जैसलमेर पुलिस प्रतीप चौधरी को दिल्ली से लेकर जैसलमेर के लिए रवाना हो गई है।

200 करोड़ की होटल को 25 करोड़ में बेची

प्रतीप चौधरी पर आरोप है कि उन्होंने बिचौलियों के मार्फत जैसलमेर के सितारा होटल रजवाड़ा को हड़पने के लिए प्लान बनाया। लोन का सेटलमेंट करने के लिए बिचौलियों के मार्फत बातचीत कि और धोखे में रखकर करीब 200 करोड़ की होटल को सीज करके अपनी परिचित कंपनी को नियम विरुद्ध केवल 25 करोड़ बिकवा दी। फिर खुद रिटायर होकर उसी कंपनी के बोर्ड में डायरेक्टर बन गए। इतनी बड़ी धोखाधड़ी पर जैसलमेर के सदर थाना में साल 2015 मे में मामला दर्ज हुआ। सीजेएम कोर्ट में लंबी सुनवाई के बाद कोर्ट ने SBI के तत्कालीन चेयरमेन को अपराधी साबित किया और उसके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया। रविवार को कोर्ट के आदेश पर जैसलमेर पुलिस ने प्रतीप चौधरी को दिल्ली स्थित उनके निवास से गिरफ्तार किया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26