महाजन में पहली बार बेटी की निकली बंदोरी, - Khulasa Online महाजन में पहली बार बेटी की निकली बंदोरी, - Khulasa Online

महाजन में पहली बार बेटी की निकली बंदोरी,

महेश देरासरी
महाजन । कस्बे में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की प्रेरणा से बेटी को सम्मान देते हुए घोड़ी पर बैठाकर गाजे-बाजे के साथ बेटी की बिंदोरी निकाली।इसी दौरान सामाजिक कार्यकर्ता, ग्रामीण व रिश्तेदार उपस्थित रहे। कस्बे के रतिराम लुहार ने बताया कि मेरे चाचा महेंद्र गाडिय़ा लुहार ने अपनी बेटी सोनिया के विवाह के अवसर पर बेटों की तरह ही समानता रखते हुए घोड़ी पर बिठाकर बड़ी धूमधाम से गाजे- बाजे के साथ बेटी की बिंदोरी निकाली। बिंदोरी महेंद्र लुहार के घर से मुख्य बाजार से हनुमान मंदिर तक निकाली गई । कस्बे में बेटी को घोड़ी पर बैठाकर डीजे के साथ पहली बार बिंदोरी निकलने पर बिंदोरी देखने वालों की भी भीड़ रही । महेंद्र लुहार के परिजनों ने बताया कि उनके परिवार में बेटा व बेटियों में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाता। ग्रामीणों ने बेटी के पिता का अभिनंदन करते हुए कहा कि इस तरह के कार्य से सामाजिक कुरीतियों को मिटाने में सहयोग मिलेगा । महेंद्र लुहार ने बताया कि बिटिया का बंदोरी निकालने का उद्देश्य समाज मे बेटा व बेटियों में भेदभाव भी मिटेगा । बिटिया को घोड़ी पर बिठाकर गाजे-बाजे के साथ बंदोरी निकाली। बेटा-बेटी समानता का संदेश कस्बे के गाडिय़ा लुहार परिवार ने दिया है। गाडिय़ा परिवार की अनूठी पहल पर कस्बे में चर्चा का बाजार गर्म रहा। कस्बे के जनप्रति ंधियो व बाजार के व्यापारीगण ने लुहार परिवार की इस पहल की प्रसंशा की है ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26