
बीकानेर/ प्राइवेट स्कूल की मान्यता के लिए 26 जुलाई से कर सकते हैं आवेदन





प्रदेश के पांच सौ से अधिक प्राइवेट स्कूल्स की मान्यता पर सवालिया निशान लगाने के बाद शिक्षा विभाग ने वर्ष 2021-22 के सेशन के लिए नए सिरे से आवेदन आमंत्रित किए हैं। तय मानदंड पूरे करने वाले स्कूल ही ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। गत वर्ष की तरह इस बार भी मानदंडों की पालना करने वाले स्कूल्स को ही मान्यता मिल सकेगी।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने बताया कि कोई भी शिक्षण संस्था एलिमेंट्री व सेकंडरी स्तर का नया स्कूल ओपन करने व पुराने स्कूल को अपग्रेड करने के लिए आवेदन कर सकता है। 26 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा, जबकि 26 अगस्त तक ये सिलसिला जारी रहेगा। इसके बाद ऑनलाइन लिंक बंद हो जायेगा। आवेदन के बाद अगर कोई संशोधन करना है तो उसके लिए लॉक करने की तारीख से पांच दिन बाद तक का समय मिलेगा।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |