Gold Silver

कोविड गाइड लाइन की उड़ रही धज्जियां

खुलासा न्यूज,कोलायत (अमित कुमार भोजक)। सरकार के लॉक डाउन की स्थिति कोलायत में भयानक होती जा रही है। मेडिकल, पशु चारा, सब्जी, दूध की छूट तो सरकार ने दी। लेकिन एसडीएम प्रदीप चाहर ने सभी दुकानें दो बजे तक खोलने का आदेश जारी कर दिया। इसके बाद लगातार भीड़ बढ़ रही है। जिससे सरकार की मंशा पूरी नहीं हो रही। भीड़ के कारण ग्रामीणों में संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। भीड़ में मौजूद ग्रामीण मास्क, दूरी से भी परहेज करते नजर आ रहे है। मामला अधिकारियों को भी ध्यान में है। परंतु कार्रवाही नही होने से क्षेत्र में कोविड के मामले बढऩे की आंशका बढ़ रही है। बीकानेर समेत आस पास के गांवों से आने वाली बसों में भी काफी भीड़ आवाजाही कर रही है। जिसके कारण भी खतरा बढ़ रहा है।

Join Whatsapp 26