कोरोना से इन जगहों से उड़ाने हो रही रद्द, यात्रीभार में आई कमी - Khulasa Online कोरोना से इन जगहों से उड़ाने हो रही रद्द, यात्रीभार में आई कमी - Khulasa Online

कोरोना से इन जगहों से उड़ाने हो रही रद्द, यात्रीभार में आई कमी

जयपुर. कोरोना की तीसरी लहर और ओमिक्रॉन संक्रमण के चलते एक बार फिर जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट समेत प्रदेशभर के एयरपोर्ट पर हवाई यात्रीभार में कमी नजर आने लगी है। बीते एक सप्ताह में हवाई यात्रीभार 30 फीसदी गिरने के साथ ही रोजाना तीन से चार उड़ानों का संचालन प्रभावित होता नजर आ रहा है। जयपुर से जहां रोजाना बीते महीने 55 के आसपास उड़ानों का संचालन होता था। अब यह 51 के आसपास रह गया है. देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक साथ उछाल देखने को मिल रहा है. इसी को देखते हुए अब लोग अनावश्यक यात्रा करने से बच रहे हैं. जिन यात्रियों की पहले से टिकट बुक है उन्हें यात्रा करनी है लेकिन वह भी यात्रा को रद्द कर रहे हैं। इससे संचालन कारणों के संचालत एयरलाइन कंपनियों उड़ानों को रद्द कर रही है. जयपुर से रोजाना बीते चार से पांच दिनों में दो उड़ानें रद्द की जा रही है।

यात्री भार में कमी आने लगी
नवंबर और दिसंबर माह में जयपुर एयरपोर्ट से रोजाना औसतन 12000 से 13500 हजार यात्री यात्रा कर रहे थे लेकिन जनवरी माह की शुरुआत से ही यात्रीभार में गिरावट देखी जा रही है। यात्रियों की संख्या 10 हजार से भी कम हो गई है. वर्तमान समय में 70 फीसदी तक यात्रीभार मिल रहा है, लेकिन आगामी दिनों में यात्रीभार में गिरावट और हो सकती है. बीते दो महीने में यह संख्या सबसे कम मानी जा रही है, वहीं एयरलाइन प्रबंधनों का कहना है कि मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरू, हैदराबाद के लिए यात्रियों की संख्या में कमी होना शुरू हो गई है।

फ्लाइटों की संख्या में कमी आने लगी
एयरपोर्ट प्रबंधन के मुताबिक बीते महीने नए साल, क्रिसमस और शीतकालीन अवकाश होने के चलते एक दिसंबर से औसत 56 से 59 उड़ानों का संचालन हुआ, इनमें 15 हजार के करीब यात्रियों की आवाजाही हुई. इस बीच नए साल में एक जनवरी से शुक्रवार रात तक 55 के आसपास उड़ानों का संचालन हुआ लेकिन यात्रियों की संख्या महज 10 हजार से लेकर 11 हजार तक रही।

ऐसे में उड़ानों में देरी के साथ ही उड़ानों को दूसरी जगहों से मर्ज करने का सिलसिला भी देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही 46 से अधिक उड़ानों का आगमन जयपुर में हो रहा है. साथ ही बीते चार दिनों में सुबह हैदराबाद, देहरादून, कोलकाता सहित अन्य जगहों की उड़ानें बीच-बीच में संचालन कारणों का हवाला देकर रद्द की जा रही है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26