मुकेश अंबानी ने न्यूयॉर्क का फाइव स्टार लग्जरी होटल 729 करोड़ में खरीदा, इसमें एक रात का किराया 10 लाख रुपए से ज्यादा - Khulasa Online मुकेश अंबानी ने न्यूयॉर्क का फाइव स्टार लग्जरी होटल 729 करोड़ में खरीदा, इसमें एक रात का किराया 10 लाख रुपए से ज्यादा - Khulasa Online

मुकेश अंबानी ने न्यूयॉर्क का फाइव स्टार लग्जरी होटल 729 करोड़ में खरीदा, इसमें एक रात का किराया 10 लाख रुपए से ज्यादा

नईदिल्ली. देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित लग्‍जरी होटल मैंडरिन ओरिएंटल को 9.81 करोड़ डॉलर (करीब 729 करोड़ रुपए) में खरीद लिया है। 2003 में तैयार हुआ मैंडारिन ओरिएंटल न्यूयॉर्क के 80 कोलंबस सर्कल स्थित एक पॉपुलर लक्जरी होटल है। ये सेंट्रल पार्क और कोलंबस सर्कल के ठीक बगल में है। रिलायंस ने पिछले साल ब्रिटेन के आइकॉनिक कंट्री क्लब और गोल्फ रिजॉर्ट स्टोक पार्क को 57 मिलियन पाउंड (करीब 592 करोड़ रुपए) में खरीदा था।

रिलायंस ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रियल इंवेस्टमेंट्स एंड होल्डिंग्स लिमिटेड ने आज लगभग 9.81 करोड़ डॉलर के इक्विटी प्रतिफल पर कोलंबस सेंटर कॉरपोरेशन की संपूर्ण जारी शेयर पूंजी का अधिग्रहण करने के लिए एक समझौता किया। जो केमैन आइलैंड्स में शामिल एक कंपनी है और मैंडारिन ओरिएंटल न्यूयॉर्क में 73.37 प्रतिशत हिस्सेदारी की अप्रत्यक्ष मालिक है। मैंडारिन ओरिएंटल न्यूयॉर्क शहर के प्रतिष्ठित लक्जरी होटलों में से एक है।

मैंडरिन ओरिएंटल की रूम रेट्स
मैंडरिन ओरिएंटल, न्यूयॉर्क में स्थित 5-स्टार लग्जरी होटल है। इसमें एक रात का खर्च 745 डॉलर (करीब 55,000 रुपए) से लेकर 14,000 डॉलर (करीब 10.40 लाख रुपए) तक है। इसमें अलग-अलग लोकेशन के व्यू वाले रूम से लेकर लग्जरी सुइट हैं। होटल में प्रेसिडेंशियल सुइट, सुइट 5000 भी मिलेंगे।

मैंडरिन ओरिएंटल में एक रात का किराया

रूम एक रात का खर्च
हडसन रिवर व्यू रूम 745 डॉलर (करीब 55,000 रुपए)
सेंट्रल पार्क व्यू रूम 845 डॉलर (करीब 62,000 रुपए)
प्रीमियर सेंट्रल पार्क व्यू रूम 945 डॉलर (करीब 70,000 रुपए)
हडसन रिवर व्यू सुइट 1995 डॉलर (करीब 1.48 लाख रुपए)
सेंट्रल पार्क व्यू सुइट 2295 डॉलर (करीब 1.70 लाख रुपए)
प्रीमियर सेंट्रल पार्क व्यू सुइट 2695 डॉलर (करीब 2 लाख रुपए)
सेंट्रल पार्क वेस्ट सुइट 3995 डॉलर (करीब 3 लाख रुपए)
न्यूयॉर्क स्काई लाइन सुइट 9500 डॉलर (करीब 7 लाख रुपए)
ओरिएंटल सुइट 14,000 डॉलर (करीब 10.40 लाख रुपए)

न्यूयॉर्क के मैंडरिन ओरिएंटल दुनियाभर में चर्चित होटल है। इसने फाइव डायमंड होटल, फोब्र्स फाइव स्टार होटल और फोब्र्स फाइव स्टार स्पा सहित कई अलॉड्र्स जीते हैं। रिलायंस फाइलिंग के अनुसार, 2018 में इसका राजस्व 115 मिलियन अमरीकी डॉलर, 2019 में 113 मिलियन अमरीकी डॉलर और 2020 में 15 मिलियन अमरीकी डॉलर था।

होटल इंडस्ट्री में पैर जमा रहे अंबानी
मुकेश अंबानी धीरे-धीरे होटल इंडस्ट्री में अपना पैर जमा रहे हैं। वे ब्रिटेन का मशहूर और आईकॉनिक कंट्री क्लब स्टोक पार्क को भी खरीद चुके हैं। 300 एकड़ में बने इस क्लब को अंबानी ने 592 करोड़ रुपए (5.70 करोड़ पाउंड) में खरीदा है। यह अधिग्रहण रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड की सहायक कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रियल इंवेस्टमेंट्स एंड होलडिंग्स लिमिटेड (क्रढ्ढढ्ढ॥रु) ने किया है।

स्टोक पार्क पर अब तक ब्रिटेन के शाही परिवार का मालिकाना हक था। इसे कई साल से बेचने की कोशिश की जा रही थी। यहां 49 लग्जरी रूम, 21 मेंशन और 28 पवेलियन हैं। सभी को 5्र्र रेड स्टार रेटिंग हासिल है। इन्हें कैपेबिलिटी ब्राउन और हम्फरी रेप्टन ने डिजाइन किया था। इस पार्क का निर्माण बिट्रेन के राजा जॉर्ज थर्ड के आर्किटेक्ट जेम्स वॉट ने प्राइवेट प्लेस के तौर पर किया था। इसमें अक्सर सेलिब्रिटी कॉन्सर्ट कराए जाते रहे हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26