सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई, - Khulasa Online सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई, - Khulasa Online

सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई,

सांचौर। जालोर जिले के सांचौर के निकट रविवार सुबह हुए एक सडक़ हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में सांचौर निवासी गणपतलाल सुथार के दो बेटे, पत्नी व एक-एक दोहिता व दोहिती की मौत हुई। कार में सवार सभी मृतक जोधपुर से सांचौर जा रहे थे। घर पहुंचने से दस किलोमीटर पहले उनकी कार सामने से आ रहे एक ट्रक से जा टकराई। चार जनों का घटना स्थल पर ही दम टूट गया, जबकि एक अन्य की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतकों में शामिल दिनेश की तीन माह पूर्व ही शादी हुई थी। उसकी पत्नी को जोधपुर में छोड़ यह परिवार वापस सांचौर लौट रहा था। हादसे में मारे गए दिनेश की तीन माह पूर्व ही शादी हुई थी। हादसे में मारे गए दिनेश की तीन माह पूर्व ही शादी हुई थी। गणपतलाल सुथार के दो बेटे 25 वर्षीय दिनेश कुमार व 22 वर्षीय भजनलाल अपनी मां शांति देवी व अपनी दो बहन के बच्चों 12 वर्षीय जसराज व हथिसा के साथ जोधपुर से अपने घर सांचौर आ रहे थे। सांचौर से दस किलोमीटर पहले मीठी बेरी चितलवाना थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे नंबर 68 पर परावा की सरहद पर उनकी कार सामने से आ रहे एक ट्रक से जा टकराई। आमने-सामने से तेज रफ्तार के साथ दोनों वाहन आपस में भिड़े। इससे कार का अगली हिस्सा ट्रक के नीचे जा घुसा। हादसा होते ही पुलिस ने क्षेत्र के लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकलवाया। बाहर निकाले जाने तक चार की मौत हो चुकी थी। पांचवे भजनलाल ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा।
एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत का समाचार मिलते ही बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचना शुरू हो गए। गणपत लाल सुथार सांचौर में कांग्रेस के ओबीसी प्रकोष्ठ के नेता है। तीन माह पूर्व हुई थी शादी गणपतलाल के बड़े पुत्र दिनेश की तीन माह पूर्व ही शादी हुई थी। वहीं कार में उनकी दो बेटियों में से एक की बेटी व दूसरे का बेटा भी अपने मामा व नानी के साथ ननिहाल आ रहे थे। ये लोग घर से महज दस किलोमीटर की दूरी पर थे कि हादसा हो गया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26